Motorola Moto g85: आज के इस पोस्ट में हम मोबाइल फ़ोन Moto g85 के विषय में बताने जा रहें हैं। यदि आप Moto g85 को खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह एक बड़ियाँ ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि कम दाम में Octa core प्रोसेसर, 50 MP कैमरा व 5000 mAh बैटरी देखने को मिल जाता है।
तो आइये जरा Moto g85 मोबाइल फ़ोन के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं।
Moto g85 Performance
मोबाइल फ़ोन Moto g85 के परफॉरमेंस के विषय में बताये तो कंपनी द्वारा इसमें Octa core व Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ – साथ Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है जो की फ़ोन को एक सही पेश पर चलने को बल देता है।
Camera
मोबाइल फ़ोन मोटो g85 के कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 50 MP + 8 MP ड्यूल कैमरा के साथ – साथ 32 MP फ्रंट कैमरा प्रदान किया हुआ है जो की 1080p @ 30 fps FHD वीडियो को बनाने हेतु बहुत पर्याप्त है।
Storage
स्मार्टफोन मोटो g85 में स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने आज की आधुनिक समय को देखते हुए इस फोन में सबसे पहले 128 जीबी इनबिल्ट मैमोरी दिया हुआ है जिसमें कि आप पिक्चर वीडियो तथा अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट को रख सकते हैं वहीं दूसरी तरफ इसमें RAM की बात करें तो 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM प्रदान किया हुआ है जो की एप्स को संचालित करने में बहुत अधिक मदद करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.1, WiFi
- USB-C v2.0
Display
मोटो g85 फोन के डिस्प्ले से जुड़े जानकारी नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाए गए हैं जानने हेतु कृपया टेबल को ध्यानपूर्वक पड़े।
मोटो g85 Display | |
Display Type | pOLED, 3D Curved Display |
Screen Size | 6.67 inches (16.94 cm) |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 395 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Screen to Body Ratio (claimed by the brand) | 93 % |
Battery
स्मार्टफोन मोटो g85 की बैटरी क्षमता की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5000 mAh का बैटरी दिया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 33 वाट चार्जर की मदद से यह बैटरी कुछ ही मिनट में चार्ज रहता है और चार्ज होने के बाद यह एक दिन बैटरी बहुत ही अच्छे से चल जाता है।
Moto g85 Price in India
मोबाइल फोन मोटो g85 की कीमत की बात करें तो 91 मोबाइल साइट के अनुसार इसका भारतीय बाजार में कीमत 17,999 है कहने का मतलब यह है कि 18 हजार रुपया है।
Conclusion
यदि आपको मोटा g85 मोबाइल फोन की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी हो तो ऐसे ही मोबाइल से जुड़े जानकारी को बिल्कुल फ्री में जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़ गई क्योंकि यहां पर हम मोबाइल के बारे में सीधा-सीधा जानकारी को साझा करते हैं