स्मार्टफोन के मार्किट US में कंपनी मोटोरोला बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है , इस समय लगभग 8 से 10 % तक का हिस्सेदार अपना बना लिया है , ऐसे में यदि आप कोई धमाकेदार 5g फ़ोन मोटोरोला का देख रहें हैं तो आपके लिए आ गया Motorola Edge 30 Ultra . इस फ़ोन में धांसू कैमरा व लम्बी स्टोरेज वाली बैटरी तथा तगड़ा प्रोसेसर व डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
तो चलिए स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Ultra के विषय में थोड़ा डिटेल से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।
Camera
Motorola Edge 30 Ultra फ़ोन के कैमरा की बात करें वास्तव में इसका कैमरा बहुत ही धांसू होने वाला है क्योंकि इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (200 MP + 50 MP + 12 MP ) है जिसमें 200MP का रियल कैमरा व 50 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा , 12 MP का सेंसर्स है जिसके हेल्प से हाई प्रोफाइल पिक्चर को बना सकतें हैं और वहीं फ्रंट में 60 MP का कैमरा है जिसके हेल्प से से हाई सेल्फी व वीडियो को बना सकतें हैं। हं एक बात और यह है की इस कैमरा के माध्यम से 8K हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकतें हैं।
Display
दिए गए फीचर्स के हिसाब से Motorola Edge 30 Ultra फ़ोन डिस्प्ले के मामले एकदम मस्त है क्योंकि इसमें 6. 67 इंच pOLED स्क्रीन है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 pixels है तथा इस फ़ोन में 391 ppi पिक्सेल डेंसिटी तथा प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass 5 का उपयोग किया गया है व जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है।
Battery
मोटरोला एज 30 अल्ट्रा 5G फोन में बैटरी की बात करें तो कंपनी द्वारा आज के दौर को देखते हुए इसमें 4610 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं जिसमें पहला 125 वॉट फास्ट चार्जिंग, दूसरा 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग और तीसरा 10 बार रिवर्स चार्जिंग है आप इनमें से अपने सुविधा अनुसार किसी भी चार्जर को ले सकते हैं।
Performance
यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम तेज गति से चलने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 व ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक बहुत ही तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
- USB-C v3.1
Motorola Edge 30 Ultra 5G Price in India
5g स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Ultra कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹32,990 रूपए तथा दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹39,999 रूपए है।
हां यदि आपको यह फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे – बैठे आसानी से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन तथा क्रोमा पर विकसित करके बुक कर सकते हैं।