मोटोरोला के इस 5g स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी व OIS फीचर्स दिया गया इस फ़ोन में, कीमत इतना सा

Motorola Edge 40 Neo: 5g स्मार्टफोन के तेज़ी से बढ़ते डिमांड में यदि आप कोई मोटोरोला का फ़ोन बजट में खरीदना चाहतें हैं तो आपके लिए Motorola Edge 40 Neo एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 5000 mAh बैटरी व 50 MP कैमरा जैसे अन्य कई सारे बहेतरीन फीचर्स हैं .

तो चलिए Motorola Edge 40 Neo फ़ोन के परफॉरमेंस, डिस्प्ले, बैटरी, प्राइस व कमर के विषय में डिटेल में जान लेते हैं।

Camera

फोटोग्राफी हेतु इस फोन में कैमरा की बात करें तो इसके रियल में 50 MP का रियल कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल का सपोर्टेड लेंस OIS फीचर से इनबिल्ट किया गया है और वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जिसकी हेल्प से 4K हाई कॉलिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Display

Motorola Edge 40 Neo Display

Motorola Edge 40 Neoफ़ोन में 6.55 इंच pOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है तथा 1080 x 2400 रेसोलुशन है व साथ में 402 पिक्सेल डेंसिटी दिया गया यही तथा वहीं ब्राइटनेस के लिए 1300 निट्स है।

Battery Capacity

Motorola Edge 40 Neo की बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5000 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जिसको चार्जिंग करने के लिए 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का उपयोग किया जाएगा।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0

Performance

इस फोन का परफॉर्मेंस बहुत ही तगड़ा होने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में MediaTek Dimensity 7030 चिपसेट हुआ 2.5 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Motorola Edge 40 Neo Price in India

Motorola Edge 40 Neo फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसका दाम क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज का दाम ₹22,349 रूपए है तथा दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹24,416 रूपए है।

Motorola Edge 40 Neo के फीचर को देखकर यदि यह फोन आपकी बजट में आ गया हो तो आप इस फोन को चाहे तो घर बैठे – बैठे ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन व क्रोमा पर विजिट करके आसानी से बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!