Motorola edge 50 Ultra: स्मार्टफोन के दुनिया में लगातार बढ़ते कस्टमर के डिमांड को देखते हुए कंपनी Motorola ने भी अपना कदम जमा लिया है। ऐसे में यदि अपने लिए या फिर अपने परिवार के लिए कोई फ़ोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो Motorola edge 50 Ultra एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
तो आइये जरा Motorola edge 50 Ultra फ़ोन के प्राइस सहित डिस्प्ले, बैटरी, फीचर्स व परफॉरमेंस के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक चीज़ों के बारे में जान लेते लेते हैं।
Camera
मोबाइल फ़ोन मोटोरोला edge 50 अल्ट्रा के कैमरा की बात करें तो तो इसके रियर में 50 MP + 50 MP + 64 ट्रिपल रियर कैमरा व तथा फ्रंट में 50 MP का कैमरा प्रदान किया गया है जो की हाई कॉलिटी पिक्चर के साथ – साथ टॉप क्लास 4K @ 60 fps UHD का वीडियो रिकॉर्डिंग करने में बहुत मदद करता है।
Battery
कंपनी ने मोटोरोला edge 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में बैटरी के तौर पर 4500 mAh का बैटरी दिया हुआ है जो की कुछ इस प्रकार है की 125 W फ़ास्ट चार्जर के मदद से यह बहुत जल्द चार्ज हो जाता है। और हाँ इस चार्जिंग के आलावा 50 W वायरलेस चार्जिंग व 10 W रिवर्स चार्जिंग प्रदान किया हुआ है। एक बार पूरा फुल चार्ज करने पर मोबाइल फ़ोन एक दिन बहुत अच्छा सा चल जाता है।
Motorola Edge 50 Ultra Display
साथिओं मोटोरोला edge 50 अल्ट्रा फ़ोन में डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी द्वारा 6.7 इंच pOLED स्क्रीन लगाया गया है जिसका रेसोलुशन 1220 x 2712 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 444 ppi होने पर आटोमेटिक दूप में ब्राइटनेस के बहुत अच्छा सा एडस्ट कर लेता है और उसके आलावा 144 Hz रिफ्रेश रेट तथा 3D Corning Gorilla Glass Victus गिलास प्रदान किया गया है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
- Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
- USB-C v3.1
Performance
स्मार्टफोन मोटोरोला edge 50 अल्ट्रा के परफॉरमेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि कंपनी द्वारा इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम व 3 GHz, Octa Core प्रोसेसर के साथ में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 चिपसेट का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो की फ़ोन को एक सही रफ़्तार से चलने में बहुत योगदान देता है।
Motorola Edge 50 Ultra Price in India
Motorola Edge 50 Ultra Price की बात करें तो 91mobiles साइट के अनुसार इसका भारतीय बाजार में दाम 54,999 रूपए है जो की फीचर्स, डिस्प्ले व परफॉरमेंस के मुताबिक काफी किफायती है। यदि आप इस फ़ोन को कॅश पर लेना चाहतें हैं तो बखूबी लें सकतें हैं, वरना EMI या फिर Loan पर लेने हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी एकदम अच्छा सा मिल जायेगा।
Conclusion
मोटोरोला edge 50 अल्ट्रा मोबाइल फ़ोन एक किफायती कीमत पर जरूर मिल रहा है लेकिन आज के जनरेशन के मुताबिक इसमें कई प्रकार के सुबिधा जैसे Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 50 MP कैमरा, 4500 mAh बैटरी व अन्य प्रकार के बहेतरीन फीचेर्स से इसको एकदम लैश किया गया है।
साथिओं यदि आपको स्मार्टफोन मोटोरोला edge 50 अल्ट्रा की जानकारी बहुत काम की लगी हो तो ऐसे ही, मोबाइल से जुड़े जानकारी को एकदम फ्री में जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम मोबाइल संबंधी चीजों को एकदम फ्री में डिस्कस करते हैं.