दोबारा कभी ना मिलेगा ऐसा मौका , 5000 रूपए का सीधा मिल रहा डिस्काउंट Motorola Edge 50 Ultra फ़ोन पर ! जानो पूरा डिटेल्स से

Motorola Edge 50 Ultra Discount: कंपनी मोटोरोला ने प्रीमियम सेगमेंट 5g स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra पर एकदम हजारों में का खड़े – खड़े छूट दे रहा है ऐसे में यदि आप 40K के अंदर कोई प्रीमियम सेगमेंट का एकदम ब्रांडेड फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें थे तो आपके लिए यह एकदम बहुत ही सुनहरा मौका है। छूट का लुप्त उठाने के लिए लिखे गए पोस्ट को और ध्यान से पढ़ें।

5000 रूपए का डिस्काउंट Motorola Edge 50 Ultra पर

असल में कंपनी मोटोरोला द्वारा प्रीमियम सेगमेंट फ़ोन Motorola Edge 50 Ultra 5g को इस वर्ष 16 जून 2024 को भारतीय बाजार में 12 GB रैम व 512 GB इंटरनल स्टोरेज से लैश फ़ोन का दाम 59,999 रूपए था , परन्तु कंपनी ने इस फ़ोन के दाम में कटौती कर 54,899 रूपए कर दिया है जो की खड़े – खड़े 5,000 रूपए का छूट दिखाई दे रहा है।

साथ ही कंपनी द्वारा इस फ़ोन को तीन रंगो (Forest Grey, Nordic Wood व Peach Fuzz) में पेश किया गया है जो की फ़िलहाल ई-कॉमर्स साइट अमेज़न व फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

Motorola Edge 50 Ultra Offers
Motorola Edge 50 Ultra Offers

Motorola Edge 50 Ultra स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स

5g स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 144 रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का pOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1220 x 2712 px तथा ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु 2800 निट्स दिया गया है साथ ही प्रोटेक्शन हेतु 3D कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है व फिंगर प्रिंट इंडिस्प्ले देखने को मिल जातें हैं।

परफॉरमेंस के मामले में एकदम ख़तनाख होने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ओएस के साथ में तगड़ा प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8s Gen3 चिपसेट के साथ में 3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है व पॉवरफुल बैटरी 4500 mAh का इंबिल्टी किया गया है जिसको चार्जिंग हेतु 125W फ़ास्ट चार्जर के आलावा दो और विकल्प दिए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल में OIS फीचर्स से लैश ट्रिपल कैमरा (64 MP + 50 MP + 50 MP) दिया गया है वहीं फ्रंट में 50 MP का सेल्फी कैमरा है व 4k क्वालिटी का वीडियो बना भीं सकतें हैं।

Leave a Comment

Join Group!