Motorola Edge 60 Ultra फ़ोन के लांच डेट की खबर आ रहा है, बताया जा रहा है की यह फ़ोन भारतीय बाजार में जल्द ही लांच होने वाला है। ग्राहक Motorola Edge 60 Ultra फ़ोन के Motorola Edge 60 Ultra Specifications & Launch Date जानने को बहुत ही उत्सुक हैं। आय जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं जिसमें यह पता चला है की फ़ोन में 200 MP कैमरा + 4600 mAh बैटरी मिलाने वाला है, व साथ में और भी फीचर्स दिए गए हैं।
Motorola Edge 60 Ultra Specifications
Android v15 के साथ में लांच होने वाले इस Smartphone में यही नहीं बल्कि इसके आलावा और भी कई सारे बहतरीन फीचर्स इसमें दिया गया है, ऐसे में यदि आप इधर – विचन आने वाले कुछ महीनों में एक बहेतरीन स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें तो एक बार जरूर Motorola Edge 60 Ultra Specifications व Price को जरूर देखिएगा क्यूंकि इस फ़ोन में 200 MP कैमरा + 4600 mAh बैटरी ही नहीं बल्कि इसके आलावा तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon व 5g जैसे
अनेकों फीचर्स इसमें दिया गया है।
Camera
Motorola Edge 60 Ultra फ़ोन में कैमरा की बात करें तो आये जानकारी के मुताबिक इस फ़ोन में 200MP का रियल कैमरा OIS फीचर्स से लैश , उसके आलावा 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा व 50 MP का सेंसर्स दिया गया है तथा साथ में 60 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके मदद से सेल्फी तथा 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं।
Display
न्यूज़ में आये जानकारी के मुताबिक इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.82 इंच OLED स्क्रीन वाला यह फ़ोन दिया गया है जिसके डिस्प्ले रेसोलुशन 1200 * 2780 px है तथा 444 ppi पिसेल डेंसिटी है व स्क्रीन प्रोटेक्शन हेतु Corning Gorilla Glass Victus Plus का उपयोग किया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 165 Hz है।
Battery
इस फ़ोन के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है की इस फ़ोन में 4600 mAh लम्बी स्टोरेज वाला बैटरी मिलाने वाला है जो भी कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग के लिए दो प्रकार के विकल्प दिए गए हैं पहले 150 वॉट फास्ट चार्जिंग तथा दूसरा 60 वॉट वायरलेस चार्जिंग।
Also Read This:
Storage
इस फोन में मिलने वाली स्टोरेज की बात करें तो ऐसा आशंका जताई जा रही है कि इसमें 512gb का इंटरनल स्टोरेज किया जाएगा तथा उसके साथ में 12gb का RAM दिया जायेगा जो की एप्प्स को सही तरीके से संचालित करने हेतु बहुत ही पर्याप्त है।
Also Read: Samsung Galaxy S24 5G: सैमसंग का यह Dynamic AMOLED स्क्रीन व OIS फीचर्स से लैश, कीमत मात्र इतना
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
- Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
- USB-C v3.2
Motorola Edge 60 Ultra Launch Date & Price in India
इस फोन की लॉन्च डेट से जुड़े कोई भी जानकारी अभी ऑफिशल वेबसाइट में सामने निकल कर नहीं आई है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को जल्दी लॉन्च करने वाली है भारतीय मार्केट में तथा साथ ही इसको उनकी कीमत की बात करें तो उसका दाम लगभग 20,000 से 25,000 के बीच में होने वाला है।