Motorola g85 5g (Sale): फ्लिपकार्ट पर हो गया दाम थोड़ा सस्ता, अब टुकुर – टुकुर देखो मत तुरंत बुक करो

Motorola g85 5g (Sale): 12 GB RAM वाला फ़ोन व 3D Curved pOLED Motorola g85 वर्तमान समय में फ्लिपकार्ट पर सेल में लाया जा चूका है, इस फ़ोन का शुरुआती दाम 17,999 रूपए है। परन्तु इस समय फ़ोन पर सेल चल रहा है तो यह कुछ कम दाम में देखने को मिल जायेगा।

असल में थोड़ी बेसिक जानकारी के लिए Motorola g85 5g फ़ोन के विषय में बताये तो कंपनी इस फोन को 10 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में पेश किया था, जिसको दो बार सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है यदि आप पिछली बार से मोबाइल खरीदने से चूक गए थे तो इस बार फ्लिपकार्ट पर या सेल अवेलेबल है, जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी इस फोन को खरीदने का प्रत्यन्न करें।

कैमरा

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में 50 MP + 8 MP ड्यूल रियर कैमरा OIS फीचर्स से लैश पेश किया गया है जिसकी हेल्प से आप 1080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

बैटरी एव चार्जिंग

5G कनेक्टिविटी फोन मोटरोला g85 में 5000 mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है जो की 33 वाट चार्जर से चार्ज होने पर तकरीबन 34 घंटे तक आसानी से चल जाता है।

Motorola g85 5g कीमत

Smartprix साइट के अनुसार Motorola Moto G85 5G फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹19,780 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹22,999 रूपए है।

फिलहाल में अभी फ्लिपकार्ट पर इस फोन को लेकर सेल चल रहा है तो जितना जल्दी हो सके आप इस फोन को खरीद लीजिए वरना इसका कीमत तुरंत बढ़ जाएगा।

Leave a Comment

Join Group!