ज्यादा मोल भाव मत करो…. सस्ता दाम में मिल रहा Motorola Moto G34 5G स्मार्टफोन ! 5000 mAh बैटरी व तड़गा स्नैपड्रगन प्रोसेसर से लैश फ़ोन…

Motorola Moto G34 5G: इस समय स्मार्टफोन की तकनीकी दौर में यदि आप कोई बजट में एक अच्छा फोन खरीदने का सोच विचार रहे हैं तो आपके लिए हम लाए हैं 5G कनेक्टिविटी फोन मोटरोला मोटो g34 . इस फ़ोन में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में जोरदार Snapdragon प्रोसेसर व 5000 mAh बैटरी देखने को मिल जाता है।

तो चलिए मोटरोला मोटो g34 फोन से संबंधित कुछ विशेष जानकारी जैसे परफॉर्मेंस, प्राइस व कैमरा , डिस्प्ले तथा अन्य फीचर्स को एकदम विस्तार से जान लेते हैं।

Camera

मोटरोला मोटो g34 Camera

मोटरोला मोटो g34 मोबाइल के कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है और वही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसकी हेल्प से आप चाहे तो वीडियो तथा फोटोस को बहुत आसानी से क्लिक कर सकते हैं।

Battery

एक असल में यह देखा गया है कि मोटरोला की बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही तगड़ा होता है इस वजह से मोटरोला मोटो g345G मोबाइल में 5000 मा का बैटरी कंपनी ने दिया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से या बैटरी जल्द ही चार्ज हो जाता है।

Storage

RAM तथा ROM के बेस्ट कांबिनेशन में मोटोरोला g34 को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जो की क्रमशः पहला (4GB+128GB) तथा दूसरा (8GB+128GB) है।

Processor


वास्तव में यह फोन प्रोसेसर के मामले में एकदम बहुत ही बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावाQualcomm Snapdragon 695 चिपसेट तथा ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक बहुत ही तेजी गति से चलने में पूरी हेल्प करता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.1, WiFi
  • USB-C

Display

स्मार्टफोन मोटरोला मोटो g34 की डिस्प्ले साइज 6.5 इंच है जिसमें IPS LCD स्क्रीन का उपयोग करके इसका निर्माण किया गया है और इसका 720 x 1600 px रेसोलुशन है तथा इस फ़ोन का पिक्सेल डेंसिटी 270 ppi व ब्राइटनेस के लिए 500 निट्स इसमें दिया गया है और इसका टोटल रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Motorola Moto G34 5G Price in India

मोटरोला मोटो g34 स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो अलग-अलग ग्राहकों के बजट तथा उनके आवश्यकताओं अनुसार इस कंपनी ने दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में इस फोन को पेश किया हुआ है जो भी क्रमशः (4GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹10,999 रूपए तथा (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹11,999 रूपए है।

हां यदि आपको मोटरोला मोटो g34 मोबाइल बेहद ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे- बैठे आसानी से ऑनलाइन ही कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन , फ्लिपकार्ट तथा क्रोमा पर विकसित करके बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!