लो भाई लॉन्च होते ही मोटोरोला Moto g45 आ गया सेल पर, मिल रहा मात्र 9,999 रूपए में

5g स्मार्टफोन मोटोरोला Moto g45 को कंपनी द्वारा 21 अगस्त 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, कंपनी द्वारा लॉन्च होते ही इसको 28 August 2024 को फ्लिपकार्ट व ऑफिसियल साइट पर सेल में उपलब्ध करा दिया गया। ऐसे में यदि आप कोई दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

तो आइये जरा मिल रहे मोटोरोला मोटो g45 के सेल के विषय में विषय में थोड़ा विस्तार से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।

Motorola Moto g45 के सेल की जानकारी

असल में 5g स्मार्टफोन Motorola Moto g45 को 28 अगस्त 2024 को दोहपर 12 बजे सेल पर लाया गया है जिसमें खास तौर से बिलकुल साफ़ – साफ़ बताया गया है इसका दाम लगभग 10,000 से भी कम होने वाला है। और हाँ एक सबसे जरुरी बात कंपनी का कहना है की यह ऑफर केवल कुछ समय के लिए ही सिमित है।

वैसे 5g फ़ोन Motorola Moto g45 के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल अलग – अलग है जो की क्रमशः पहला (4GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹10,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹12,999 रूपए है।

5g फ़ोन Motorola Moto g45 का बेसिक फीचर्स

कंपनी द्वारा इस फ़ोन को तीन प्रकार के रंग में पेश किया गया है जो की Brilliant Blue, Brilliant Green, व Viva Magenta. साथ ही इस फ़ोन में Android v14 ओएस के साथ में इस फ़ोन का थिकनेस 8.03 mm व कुल वजन 183 ग्राम है तथा साथ में साइड में फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Display Size6.5 inch, IPS LCD
Resolution720 x 1600 pixels
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass 3
Special Screen FeatureAnti Fingerprint Coating
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual with OIS
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera16 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 6s Gen3
Processor2.3 GHz, Octa-Core
Battery Capacity5000 mAh
Charging Speed20W Fast Charging

Leave a Comment

Join Group!