5000 mAh बैटरी व AMOLED डिस्प्ले में लॉन्च होगा मोटोरोला यह 5g स्मार्टफोन, देखें पूरा फीचर्स कीमत मात्र इतना ….

वर्तमान समय में 5g स्मार्टफोन का डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ गया है जिसके खातिर कस्टमर के डिमांड को पूरा करने हेतु हर एक कम्पनियाँ नए – नए डिज़ाइन में एक से बढ़ कर एक फ़ोन लॉन्च कर रहें हैं ऐसे में यदि अमेरिका की कंपनी Motorola भारतीय बाजार में जल्द ही 5g स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Motorola Moto G86 है।

बताया जा रहा है की इस 5g स्मार्टफोन में आज के समय के हिसाब से लगभग हर एक फीचर्स देखने को मिल जाता हैं,जिसमे 5000mAh बैटरी व AMOLED डिस्प्ले तथा 5g नेटवर्क कनेक्टिविटी के आलावा और भी कई फीचर्स है
इसमें।

तो चलिए लांच होने वाले 5G स्मार्टफोन मोटरोला मोटो g86 के फीचर्स, प्राइस, परफॉर्मेंस तथा लॉन्च डेट से जुड़े जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

Motorola Moto G86 का स्पेसिफिकेशन्स

Android v13 के साथ लांच होने वाली इस स्मार्टफोन में कई सारी बेहतरीन खूबियां हैं ऐसे में यदि आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक दफा जरूर Motorola Moto G86 Specifications व Price को देखें क्योंकि इस फ़ोन में 5000mAh बैटरी + AMOLED स्क्रीन ही नहीं बल्कि इसके आलावा कई सारे फीचर्स इसमें हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display Size6.56 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density393 ppi
Coating/DesignAnti Fingerprint Coating, Water Repellent Design, HDR10
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 13 MP + 2 MP Triple Rear Camera
Video Recording1080p FHD Video Recording
Front Camera32 MP Front Camera
ChipsetMediatek Dimensity 8200
Processor3.1 GHz, Octa Core Processor
RAM8 GB RAM
Internal Memory256 GB Inbuilt Memory
Memory ExpansionMemory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C v2.0
Battery Capacity5000 mAh Battery
Charging68W Fast Charging

डिस्प्ले एवं कैमरा

मोटोरोला के इस फ़ोन में डिस्प्ले कॉलिटी बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें 6.56 inch AMOLED स्क्रीन वाले फीचर्स इसमें दिए गए हैं जिसका रेसोलुशन 1080 x 2400 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 393 ppi है व इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

फोटोग्राफी हेतु इस फोन में कैमरा की बात करें तो इसके बैक सेटअप में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 13 MP का MACRO कैमरा तथा 2 MP का सेंसर्स इसमें लैश है व फ्रंट में इस फ़ोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा इंबिल्टी किया है।

बैटरी एंव परफॉरमेंस

5G स्मार्टफोन Moto G86 में बैटरी को लेकर अनुमान लगाया गया है की इसमें 5000 mAh का बैटरी एंबुलिटी किया गया है जो कुछ इस प्रकार है की इसमें 68 वॉट फ़ास्ट चार्जर का विकल्प दिया गया है चार्जिंग हेतु। वहीं परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन बहुत अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ओएस के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8200 Chipset व 3.1 GHz, Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read This: Xiaomi Redmi 6A: गरीबों का सपना साकार करने आ गया Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी, मात्र 6000 रूपए में मिल रहा यह फ़ोन, देखें पूरा फीचर्स

Motorola Moto G86 का लांच डेट व भारतीय बाजार में कीमत

Motorola Moto G86 की लास्ट डेट को लेकर अभी फिलहाल में कोई विशेष जानकारी तो भी खबरों में नहीं मिली है लेकिन इसकी कीमत को लेकर या अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका दाम लगभग 20,000 रूपए तक होने वाला है।

Disclaimer: 5g स्मार्टफोन Motorola Moto G86 की जानकारी जो भी दी गयी है यह वास्तविक रूप से एकदम सही नहीं हो सकता है क्योंकि इसमें जो भी जानकारी दिया गया है वह खबरों के हिसाब से लिया गया है।

Leave a Comment

Join Group!