108 MP कैमरा व Snapdragon तगड़ा प्रोसेसर से लैश 5g कनेक्टिविटी स्मार्टफोन Nokia 7610 5G जल्द देगा दस्तक

Nokia 7610 5G: भारत के हर एक ग्राहक का पहला पसंद Nokia होता है। 5g फ़ोन के बढ़ते डिमांड को देखते ही स्वदेशी कंपनी नोकिआ ने तुरंत अपना स्मार्टफोन लांच करने का एलान किया है ऐसे में यदि आप कोई बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने सोच रहें हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है क्योंकि इस फ़ोन में लम्बी स्टोरेज वाली बैटरी, तगड़ा प्रोसेसर व AMOLED डिस्प्ले तथा 5g तकनीक जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए Nokia 7610 5G फ़ोन के विषय में थोड़ा डिटेल से प्राइस सहित , लांच डेट, स्पेसिफिकेशन्स, परफॉर्मेंस डिस्पले कैमरा व अन्य जानकारी को जान लेते हैं।

Nokia 7610 5G का स्पेसिफिकेशन्स

Android v13 के साथ में लॉन्च होने वाले इस Smartphone में कई सारे शानदार खूबिआं हैं, ऐसे में यदि आप August 2004 या आगामी महीने में बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं एक दफा जरूर Nokia 7610 5G Specifications & Price को जरूर देखें, क्योंकि इसमें ने केवल 4500 mAh + 108 MP कैमरा बल्कि इसके आलावा Snapdragon व 5g जैसे तकनीक देखने को मिल जातें हैं।

AspectDetails
Android Versionv13
Good FeaturesIn Display Fingerprint Sensor, Gorilla Glass Victus
Display6.67 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels (Poor)
Pixel Density409 ppi (Average)
Brightness800 nits (typ.), 900 nits (peak)
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Rear Camera108 MP + 13 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS (Average)
Video Recording1080p FHD Video Recording
Front Camera32 MP (Average)
ChipsetQualcomm Snapdragon 7+ Gen2
Processor2.91 GHz, Octa Core Processor (Slow)
RAM12 GB (Average)
Storage256 GB Inbuilt Memory (Average)
Memory CardNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery4500 mAh (Small)
Charging44W Fast Charging

Nokia 7610 5G का बवाल कैमरा

फोटोग्राफी हेतु Nokia 7610 5G फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप (108 MP + 13 MP + 2 MP) जिसमे 108 MP का प्राइमरी कैमरा है तथा दो सपोर्टेड कैमरा इंबिल्टी किया गया है और वहीं फ्रंट में 32 MP कैमरा दिया गया है जिसके मदद से Full HD सेल्फी व वीडियो को बना सकतें हैं।

Nokia 7610 5G डिस्प्ले

इस फ़ोन का डिस्प्ले बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें AMOLED स्क्रीन 6.67 इंच दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1080 * 2400 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 409 ppi है व ब्राइटनेस के लिए 800 निट्स दिया गया है इसके उपरांत डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए Gorilla Glass Victus का प्रयोग किया गया है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

कनेक्टिविटी

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0

परफॉरमेंस

परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि दिए गए फीचर्स के मुताबिक इसमें सबसे पहले एंड्रॉयड भी 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है तथा साथ में तेज़ी गति वाला प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 का तथा ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक बहुत ही तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Also Read This:

12 GB RAM व स्नैपड्रगन से लैश Realme का यह फ़ोन एकदम तूफान मचा दिया है, खोल के देखें पूरा फीचर्स.

Nokia 7610 5G का लॉन्च डेट व बाजार में कीमत

अभी फ़िलहाल में Nokia 7610 5G फ़ोन के लांच डेट व प्राइस के विषय में कोई भी जानकारी ऑफिसियल साइट या नहीं सामने निकलकर आया हुआ है, परन्तु न्यूज़ के मुताबिक मिले जानकारी के हिसाब से यह पता चला है की Nokia 7610 5G फ़ोन भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री करेगा, जिसका दाम अनुमान लगाया जा सकता है लगभग 20,000 से 25,000 तक होने वाला है।

Leave a Comment

Join Group!