Nothing Phone 2a: स्मार्टफोन के बढ़ते डिमांड के वजय से भारत में नए – नए कम्पनियाँ कदम रख रहें हैं। ऐसे में यदि आप कोई नए मॉडल के फ़ोन खरीदने का आप सोच रहें हैं तो आपके लिए आ गया है Nothing Phone 2a, जिसमें आपको 50 MP कैमरा के साथ में 5000 mAh बैटरी व Mediatek Dimensity 7200 Pro शानदार प्रोसेसर तथा 12GB RAM से लैश।
तो चलिए Nothing फ़ोन 2a से सम्बंधित बैटरी कैपेसिटी, फीचर्स, डिस्प्ले, प्राइस व अन्य चीज़ों को थोड़ा विस्तार रूप से जान लेते हैं।
Camera
5g कनेक्टिविटी Nothing फ़ोन 2a में 50 MP का प्राइमरी कैमरा के साथ में 50 MP का ड्यूल रियर कैमरा विथ OIS फीचर्स से लैश है जो 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत पर्याप्त है तथा इसके अलाव 32 MP का सेल्फी कैमरा इसमें लगाया गया है जो की सेल्फी लेने तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत ही हेल्पफुल साबित होता है।
Battery
बैटरी के मामले में Nothing फ़ोन 2a काफी अच्छा साबित होता है क्योंकि इसमें 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी तकरीबन 20 से 25 मिनट के अंदर में चार्ज हो जाता है और चार्ज होने के पश्चात एकदम अच्छा परफॉर्मेंस सामने निकल कर आता है।
Storage
नथिंग फोन 2a के स्टोरेज की बात करें तो कम्युनिकेशन के आधार पर इस फोन को तीन प्रकार के विकल्पों में पेश किया गया है जिसमें पहला (8GB+128GB), दूसरा – (8GB+256GB), व तीसरा – (12GB+256GB) . एक दरमियां जरूरत के मुताबिक इस फोन में RAM तथा ROM की उचित सुविधा प्रदान की गई है।
Performance
असल में नथिंग फोन तो ए परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट व 2.8 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर जैसे बहतरीन तकनीक का इस्तेमाल करके इसको बनाया गया है जो कि फोन को एक बहुत ही तेजी गति से चलने वह परफॉर्म करने के लिए काफी जिम्मेदार शाबित होता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
Display
नथिंग फोन 2a के डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी नीचे निम्नलिखित रूप से टेबल में आदर्श गए हैं जानने हेतु कृपया टेबल को ध्यानपूर्वक देखें।
नथिंग फोन 2a Display | |
Display Type | Flexible AMOLED |
Screen Size | 6.7 inches (17.02 cm) |
Resolution | 1084×2412 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 395 ppi |
Refresh Rate | 120 Hz |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass v5 |
Peak Brightness | 1300 Units |
Nothing Phone 2a Price in India
5g नेटवर्क कनेक्टिविटी Nothing Phone 2a के कीमत की बात करें तो स्टोरेज के आधार पर इसका दाम बिलकुल अलग – अलग है, जिसमें (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹23,999 रूपए, दूसरा – (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹25,999 रूपए तथा वहीं तीसरा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹27,690 रूपए है।
हां यदि यह फोन आपको बखूबी पसंद आ गया हो तो खरीदने के लिए आप बिल्कुल घर बैठे – बैठे ही ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन को फ्लिपकार्ट पर सर्च करके इसको आसानी से परचेस कर सकते हैं।
यदि मोबाइल नथिंग फोन 2a की जानकारी बहुत ही सरल वह अच्छा लगा तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़े जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम मोबाइल से संबंधित जानकारी एकदम अच्छे तरीके से साझा करते हैं।