Nothing Phone 2a Plus: यदि आप 30 हजार के अंदर कोई लेटेस्ट 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए आ गया है Nothing Phone 2a Plus फ़ोन। असल में इस फ़ोन को 12 मार्च 2024 को जारी किया गया था साथ ही इसको 31 जुलाई 2024 को भारतीय बाजार में पेश किया गया है।
Nothing Phone 2a Plus फ़ोन में 5000 mAh बैटरी के साथ में 50 MP कैमरा के आलावा भी बहुत सारे बहेतरीन ख़ूबीआ से लैश है। तो चलिए Nothing Phone 2a Plus फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी कैपेसिटी, डिस्प्ले, प्राइस, फीचर्स व परफॉरमेंस के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
Nothing Phone 2a Plus का स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone 2a Plus फ़ोन में मिलाने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में फ़ोन का थिकनेस 8.55 mm होने पर कुल फ़ोन का वजन 190 g है और डिस्प्ले पर इंडिस्प्ले फिंगर दिया गया है। OIS फीचर्स से लैश कैमरा व कई सारे और भी बहेतरीन फीचर्स इसमें दिया गया है।
कैमरा
Nothing Phone 2a Plus फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में ड्यूल कैमरा (50 MP + 50 MP) इनबिल्ट किया गया है जिसके बैक में 50 MP का रियल कैमरा व 50 MP का सेंसर्स OIS फीचर्स से लैश उपलब्ध कराया गया है जिसके हेल्प से 4K हाई क्वालिटी का वीडियो बना सकतें हैं और वहीं 50 MP का सेल्फी कैमरा भी इसमें दिया गया है।
डिस्प्ले
इस फ़ोन में डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें AMOLED स्क्रीन से लैश 6. 7 इंच स्क्रीन इसमें दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1084 x 2412 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi व पीक ब्राइटनेस के लिए 1300 निट्स दिया गया यही साथ में स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorilla Glass 5 का उपयोग किया गया है व अंत में इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
बैटरी
Nothing Phone 2a Plus फ़ोन के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो 5000 mAh का उपयुक्त क्षमता वाला फ़ोन दिया गया है जिसको चार्ज करने के लिए 50 W फ़ास्ट चार्जिंग मदद से आसानी से केवल ही कुछ ही समय में आसानी से चार्ज हो जाता है और फिर पूरा चार्ज होने पर पूरा दिन बहुत अच्छा सा चल जाता है।
कनेक्टिविटी
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
परफॉरमेंस
फ़ोन में दिया गया फीचर्स को देख कर लग रहा है की Nothing Phone 2a Plus पर्फॉर्मन्से के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android v14 का उपयोग किया गया है तथा साथ में Mediatek Dimensity 7350 Pro 5G चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक बहुत ही तेज़ी गति से चलने में पूरा हेल्प करता है।
Also Read: 12 GB RAM व स्नैपड्रगन से लैश Realme का यह फ़ोन एकदम तूफान मचा दिया है, खोल के देखें पूरा फीचर्स.
Nothing Phone 2a Plus का कीमत
Latest Smartphone 2024 के लिस्ट में आने वाले फ़ोन Nothing Phone 2a Plus के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसको दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिलकुल अलग – अलग है, जिसमे पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹27,999 रूपए है तथा दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹29,999 रूपए है।
वैसे यह फोन आपको ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन,फ्लिपकार्ट तथा क्रोमा व ऑफिशल वेबसाइट पर उत्तर दो मिल जाएगा यदि आप बुक करना चाहतें हैं तो बहुत ही आसानी से इसको बुक कर सकतें हैं।