One Plus Nord CE 3: चाइना आधारित कंपनी One Plus भारतीय बाजार में एकदम डैशिंग लुक, डिज़ाइन व बहेतरीन परफॉरमेंस वाले एक से बढ़ कर एक फ़ोन को लांच कर रहें हैं, ऐसे में यदि आप भी कोई OnePlus के फ़ोन को एक बजट में खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो हमारे अनुसार One Plus Nord CE 3 एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
वनप्लस नॉर्ड CE 3 फ़ोन में 5000 mAh बैटरी के साथ में 80W SUPERVOOC चार्जिंग, Snapdragon 782G व ऑक्टा कोर प्रोसेसर तथा 6.7 inch AMOLED डिस्प्ले के साथ में 50 MP का कैमरा भी ऑफर किया जा रहा है।
तो चलिए जरा एक बजट फ़ोन One Plus Nord CE 3 के विषय में थोड़ा डिटेल में जानकारी जान लेते हैं
Camera
वनप्लस नॉर्ड CE 3 फोन में OIS फीचर्स से लैश फ़ोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे 50 MP प्राइमरी कैमरा तथा 8 MP + 2 MP सपोर्टेड कैमरा इसमें शामिल है जो की 1080p FHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु काफी मदगार है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जो की हाई क्वालिटी सेल्फी तथा वीडियो बनाने के लिए बहुत उपयोगी है।
Battery
वनप्लस की बैटरी पहले की तुलना में बहुत उन्नति की है जिस वजह से कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड CE 3 फोन में 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 80W SUPERVOOC चार्जिंग की मदद से या बैटरी तकरीबन 15 से 20 मिनट के अंतराल में बहुत ही जल्द चार्ज जाता है और चार्ज होने के बाद एक अच्छा परफॉर्मेंस सामने उभर कर आता है।
Storage
5G कनेक्टिविटी फोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 में RAM तथा ROM के कॉम्बिनेशन में इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है, जिसमें पहले (8GB+128GB) तथा वहीं दूसरा (12GB+256GB) शामिल है। आज के दौर को देखते हुए इस फोन में एक पर्याप्त इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसमें कि आप आराम से पिक्चर, डॉक्यूमेंट तथा अन्य फोटोज को स्टोर कर सकते हैं वहीं एप्स को सही तरीके से संचालित करने हेतु इसमें पर्याप्त RAM भी दिया गया है .
Performance
एक ऑस्टिन देखा गया है कि वनप्लस द्वारा निर्माण किए गए हर एक फोन की परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतर होती है इस परफॉर्मेंस को अच्छे तरीके से ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी फोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 में Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 782G चिपसेट के साथ में 2.7 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत तेजी गति से चलने हेतु उत्तरदाई होता है।
Display
वनप्लस नॉर्ड CE 3 डिस्प्ले के मामले में बहुत बहेत्रिन है क्योंकि इसमें 6.7 inch AMOLED स्क्रीन का उपयोग करके इसको बनाया गया है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2412 Px तथा पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi है। साथ ही इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है व 240 Hz टच सैंपलिंग रेट भी है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
- IR Blaster
One Plus Nord CE 3 Price in India
5G कनेक्टिविटी फोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 की कीमत की बात करें तो स्टोरेज के आधार पर इसका दम अलग-अलग है, जिसमें (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹21,484 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹26,999 रूपए है।वैसे यदि आपको यह 5G कनेक्टिविटी फोन एकदम पसंद आ गया हो तो यह फोन फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा जैसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अवेलेबल है आप चाहे तो घर से बैठे-बैठे इस फोन को बुक कर सकते हैं।
यदि आपको स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 की जानकारी बहुत ही अच्छा लगा हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से संबंधित विषय को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े हैं क्योंकि यहां पर हम मोबाइल के विषय में एकदम सरल से सरल भाषा में जानकारी साझा करते हैं।