OnePlus 12:पाँच खूबियां जो कर देंगे आपको दीवाना..! तुरंत देखें कीमत मात्र

OnePlus 12: स्मार्टफोन के मार्किट में OnePlus भी अपना बराबर कदम जमाया हुआ है, ठीक ऐसे ही यदि आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए वनप्लस 12 एक बहेतर फ़ोन शाबित हो सकता है क्योंकि इसमें 50 MP कैमरा के साथ एक अट्रैक्टिव लुक व स्मूथ QHD+, AMOLED डिस्प्ले से लैश है।

तो आइये जरा वनप्लस 12 से जुड़े जानकारी थोड़ा विस्तार रूप से एकदम जान लेते हैं।

OnePlus 12 Features

  • Oxygen OS
  • Snapdragon 8 Gen 3
  • 16 GB RAM and up तो 512 GB
  • Two Color Options
  • Super VOOC Charging
  • 64 MP + 50 MP + 48 MP Triple Rear & 32 MP सेल्फी कैमरा

Camera

स्मार्टफोन वनप्लस 12
स्मार्टफोन वनप्लस 12

स्मार्टफोन वनप्लस 12 के रियर में ट्रिपल कैमरा 64 MP + 50 MP + 48 MP व फ्रंट में 32 MP से लैश किया गया है जिसके मदद से आप एक शानदार पिक्चर व 8K @ 24 fps UHD जैसे क्वालिटी के वीडियो बना सकतें हैं।

OnePlus 12 Display

वनप्लस 12 फ़ोन का डिस्प्ले 6.82 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन पर आधारित है जिसका रेसोलुशन 1440 x 3168 pixels व पिक्सेल डेंसिटी 510 ppi है तथा इसके आलावा इस फ़ोन का पीक ब्राइटनेस 4500 nits है जो की धुप में आराम से स्क्रीन को अड़ुसजस्त कर लेता है।चूँकि वनप्लस 12 फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है जो की मल्टीमीडिया व गेमिंग के उपयोग के लिए बहुत बहेतरीन साबित हो जाता है।

Battery

स्मार्टफोन वनप्लस 12 में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी ने 5400 mAh का बैटरी ऑफर किया है जिसको चार्ज करने हेतु सबसे पहले 100 वाट SUPERVOOC चार्जर तो दिया है लेकिन उसके साथ में 50 वाट AIRVOOC चार्जर व 10W रिवर्स चार्जर ऑफर किया हुआ है।

असल में यह फीचर्स बैटरी को जल्द से जल्द चार्ज कर देता है, जो की लम्बे समय तक उपयोग करने में काफी हद तक मदद करता है।

OnePlus 12 Price in India

OnePlus 12 Price भी काफी अधिक खास है, (12GB+256GB) स्टोरेज वाले क्षमता का दाम ₹58,280 तथा वहीं दूसरी तरफ (16GB+512GB) क्षमता वाला दाम ₹62,990 रूपए है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स व लुक तथा परफॉरमेंस के हिसाब से इसका कीमत बहुत किफायती है।

स्मार्टफोन OnePlus 12 में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके इस फ़ोन का निर्माण किया गया है जिसमे की डिस्प्ले, परफॉरमेंस, कैमरा व कई और भी चीज़ें शामिल हैं।

Conclusion

स्मार्टफोन वनप्लस 12 एक शानदार व अत्यांधुनिक फ़ोन है, जो न केवल फीचर्स बल्कि किफयती कीमत के कारण भी लोगों का बहुत तेज़ी के साथ ध्यान आकर्षित कर रहा है। वैसे यदि आप एक नए स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो वनप्लस 12 एक बड़ियाँ विकल्प हो सकता है।

वैसे यदि आपको वनप्लस 12 मोबाइल फोन की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़े जानकारी को जानने हेतु हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम मोबाइल से संबंधित जानकारी एकदम सरल से सरल भाषा में साझा करते हैं।

Join Group!