8GB RAM वाला OnePlus के फ़ोन में मिल रहा 5500 mAh बैटरी व खतरनाक Snapdragon प्रोसेसर, देखें पूरा फीचर्स

कंपनी OnePlus दिन पर दिन एक से बढ़ कर एक फ़ोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में यदि आप कोई बहेतरीन 5g स्मार्टफोन का तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए आपके लिए लांच हो चूका है एक पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 12 R . दरशल इस फ़ोन में लम्बी स्टोरेज वाले बैटरी, तगड़ा प्रोसेसर व साथ में कई सारे खासियत देखने को मिल जातें हैं आज के आधुनिक दौर को देखते हैं।

अच्छा तो चलिए OnePlus 12 R 5g फ़ोन के प्राइस सहित परफॉरमेंस, डिस्प्ले, बैटरी, स्टोरेज व अन्य चीज़ों को थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।

OnePlus 12 R का स्पेसिफिकेशन्स

Android v14 के साथ में 5g तकनीक इस फ़ोन में कई सारे और भी बहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, ऐसे में यदि आप थोड़ा बजट में एकदम शानदार फ़ोन का तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए OnePlus 12 R 5g बिलकुल फिट बैठता है क्यूंकि इस फ़ोन में 5500 mAh बैटरी + 100 W SUPERVOOC चार्जर ही नहीं बल्कि AMOLED स्क्रीन के साथ में Snapdragon तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।

इस फ़ोन का थिकनेस 8.8 mm है जिसका कुल वजन 207 g व इसके डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिट देखने को मिल जाता है साथ ही स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 जैसे फीचर्स दिया गया है।

OnePlus 12 R कैमरा

OnePlus 12 R Camera
OnePlus 12 R Camera

इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा(50 MP + 8 MP + 2 MP ) इंबिल्टी किया गया है और वहीं फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसके मदद से 4k एकदम हाई कॉलिटी का वीडियो व पिक्चर क्लिक कर सकतें हैं।

OnePlus 12 R डिस्प्ले

इस फ़ोन के स्क्रीन में AMOLED स्क्रीन 6.78 इंच का दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1264 x 2780 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 450 ppi है व ब्रिघटनेसस को अधिक बढ़ाने हेतु 1600 निट्स का इस्तेमाल किया गया है साथ में इसका रिफ्रेशमेंट 120 Hz है जो की एकदम बेस्ट है।

OnePlus 12 R परफॉरमेंस

OnePlus 12R फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में एकदम बहुत ही तगड़ा होगा क्योंकि इस फ़ोन में परफॉरमेंस को बढ़ने हेतु Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में एकदम स्ट्रांग प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट व 3.2 GHz, Octa Core जैसे बहेतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन में इस्थित apps व ओवरआल परफॉरमेंस को बहुत बेहतर बनता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0
  • IR Blaster

Also Read This:

12 GB RAM व स्नैपड्रगन से लैश Realme का यह फ़ोन एकदम तूफान मचा दिया है, खोल के देखें पूरा फीचर्स..

OnePlus 12 R का भारतीय बाजार में दाम

OnePlus 12 R 5g फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फ़ोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है जिस वजय से इसका दाम बिलकुल अलग – अलग है, जिसमें पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹38,665 रूपए, दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज फ़ोन का दाम ₹39,980 रूपए तथा तीसरा स्टोरेज (16GB+256GB) का दाम ₹44,999 रूपए है।

OnePlus 12 R फोन की स्पेसिफिकेशन तथा परफॉर्मेंस को देखते ही यदि आपको लेने का मन बन गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी वनप्लस के शोरूम से परचेस कर सकते हैं अन्यथा ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा पर यह अवेलेबल है।

Leave a Comment

Join Group!