OnePlus 12R: आज के इस पोस्ट में हम OnePlus 12R मोबाइल के विषय में बेसिक जानकारी देने जा रहें हैं। ऐसे में यदि आप इस समय कोई फ़ोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए वनप्लस 12R एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी द्वारा इसमें Snapdragon 8 Gen 2 व Octa core प्रोसेसर तथा 50 MP कैमरा, 5500 mAh का भी बैटरी प्रदान किया गया है।
तो आइये जरा वनप्लस 12R के डिस्प्ले, प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफकेशन्स व बैटरी तथा चार्जिंग के विषय में थोड़ा विस्तार से हर एक जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं।
OnePlus 12R Performance
मोबाइल वनप्लस 12R के परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन में Octa core व Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर तथा Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक सही पेश पर चलने में बहुत मदद करता है।
Camera
स्मार्टफोन वनप्लस 12R फ़ोन के कैमरा की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल कैमरा लगाया गया है तथा फ्रंट में 16 MP का कैमरा प्रदान किया हुआ है जो की सेल्फी लेने हेतु तथा वीडियो बनाने के उद्देश्य से बहुत पर्याप्त है।
Storage
मोबाइल फ़ोन वनप्लस 12R के स्टोरेज की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें सबसे पहले 128 GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया गया है जो की वीडियो रखने हेतु तथा पिक्चर वह अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए बहुत ही अच्छा है तथा उनकी दूसरी तरफ इस फोन में RAM की बात करें तो कंपनी में 8GB का रैम प्रदान किया हुआ है जो की एप्स को संचालित करने के लिए बहुत ही योग्य होता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
- IR Blaster
Battery
मोबाइल फोन वनप्लस 12r की बैटरी क्षमता की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5500 mAh बैटरी से लैस किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 100W SUPERVOOC चार्जर के मदद से यह बैटरी बहुत ही जल्द आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के बाद यह एक दिन चाय इंटरनेट चलाएं चाहे वीडियो या फिर फोन पर कोई और भी कार्य करें या बहुत ही अच्छे से चलता है।
OnePlus 12R Display
Feature | Specification |
Display Refresh Rate | 120 Hz |
Screen Size (inches) | 6.78 inch |
Touchscreen | Yes |
Resolution | 2780×1264 pixels |
Protection Type | Others |
OnePlus 12R Price in India
मोबाइल फोन वनप्लस 12R का भारतीय बाजार में दाम की बात करें तो 91mobiles साइट के अनुसार इसका कीमत 39,988 रुपए होने वाला है जिसको कि यदि आप कैश पर लेना चाहते हैं तो आप बहुत ही अच्छे से ले सकते हैं लेकिन यदि आपके पास पैसा नहीं है फिर भी यदि आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो इस फोन को आप बहुत ही बखूबी तरीके से EMI पर ले सकते हैं
लेकिन हां EMI पर लेने से पहले आप इसके जानकारी के लिए अपने नजदीकी वनप्लस के शोरूम पर विजिट करिए वहां पर उपस्थित कर्मचारियों आपको इस फोन की EMI से जुड़े हर एक जानकारी एकदम तरीके से बता देंगे।
Conclusion
मोबाइल फोन वनप्लस 12r कि यदि जानकारी यदि आपको अच्छी लगी हो तो ऐसे ही बिल्कुल फ्री में मोबाइल से जुड़े जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े क्योंकि यहां पर हम मोबाइल के बारे में बिल्कुल सरल से सरल भाषा में जानकारी साझा करते हैं।