2024 बाजार में OnePlus 13 का जल्द होगा रुतबा , मिलेगा 6000 mAh बैटरी से लैश Snapdragon प्रोसेसर में

स्मार्टफोन मार्किट में कम्पनियाँ लागी – लागा पर एक से बढ़ कर एक 5g स्मार्टफोन लॉन्च कर रहें हैं ऐसे में भारत का सबसे जाना – माना कंपनी वनप्लस जल्द एक शानदार फ़ोन लॉन्च करने वाला है बताया जा रहा है इसका नाम OnePlus 13 होने वाला है।

ख़बरों के मुताबिक पता चला है की OnePlus 13 5g फ़ोन की जानकारी लीक हो गयी है, बताया जा रहा है की इसमें 50 MP कैमरा + 6000 mAh देखने को मिलने वाला है।

OnePlus 13 5g का स्पेसिफिकेशन्स

Android v15 के साथ में लॉन्च होने इस Smartphone में कई सारे बहेतरीन खूबिआं देखने को मिल जा रहें हैं ऐसे में यदि आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक दफा जरूर OnePlus 13 Specifications को देखें , क्योंकि इसमें न केवल 50 MP कैमरा + 6000 mAh बल्कि 5g कनेक्टिविटी व AMOLED जैसे और भी कई सारे फीचर्स हैं।

कैमरा

इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल में 50 MP का रियल कैमरा व 50 MP का और कैमरा मिलने वाला है। वहीं फ्रंट 50 MP का सेल्फी कैमरा व दिया गया है व वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु 8k .

डिस्प्ले

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि 5G स्मार्टफोन वनप्लस 13 डिस्प्ले के मामले में बहुत ही जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें 120 रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1440 x 3168 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 510 ppi है। साथ में डिस्प्ले के प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass का प्रयोग किया गया है।

वनप्लस 13 5G बैटरी

OnePlus 13 5g फोन में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 6000 mAh का पावरफुल बैटरी मिलने वाला है जो कि कुछ इस प्रकार है की चार्जिंग के लिए तीन प्रकार के विकल्प दिए गए हैं 100W SUPERVOOC चार्जिंग तथा 50W AIRVOOC Wireless चार्जिंग तथा तीसरा 10 W रिवर्स चार्जर है।

स्टोरेज एवं परफॉर्मेंस

इस 5G स्मार्टफोन में स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल रहा है तथा साथ में एप्स को संचालित करने हेतु 12gb रैम मिल सकता है। तथा परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन बहुत ही अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 Chipset व Octa Core जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

OnePlus 13 5g लॉन्च डेट एवं कीमत

इस फोन के लॉन्च डेट से जुड़े हुए फिलहाल में कोई भी विशेष जानकारी सामने ऑफिशल वेबसाइट पर अपना ही खबरों में निकाल कर आई है लेकिन बताया जा रहा है कि यह फोन जल्दी भारतीय मार्केट में लांच होने वाला है जिसका कीमत अभी फिलहाल में सामने निकल कर नहीं आया है।

Leave a Comment

Join Group!