OnePlus Ace 3 Launch Date, Specifications & Price in India: 5000 mAh बैटरी से लैश फ़ोन जल्द होगा लांच

OnePlus Ace 3 फ़ोन के Launch Date को लेकर खबरें आ रहीं हैं, अनुमान लगाया जा रहा है की इस फ़ोन को जल्द ही 2024 के आने वाले महीनों में लांच होने वाला है। ऐसे में स्मार्टफोन ग्राहक OnePlus Ace 3 Specifications व OnePlus Ace 3 Launch Date को जानने को बहुत उत्सुक हैं।

आये जानकरी के मुताबिक इस फ़ोन के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं जिसमें बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 50 MP कैमरा + 5000 mAh बैटरी मिलेगा। बिल्कुल ठीक ऐसे ही कुछ फीचर्स निचे दिया गया है।

OnePlus Ace 3 Specifications

Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में लांच होने वाले इस फ़ोन में कई और बहेतरीन खूबिआं हैं, ऐसे में यदि आप आने वाले कुछ महीनों में बड़ियाँ स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो OnePlus Ace 3 Specifications व Price को जरूर देखें, क्योंकि इस फ़ोन में 50 MP कैमरा + 5000 mAh बैटरी ही नहीं बल्कि Snapdragon प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन तथा 5g तकनीक जैसे और भी फीचर्स हैं जो निचे दिया गया।

CategoryDetails
General
Android Version14
Thickness8.8 mm (Thick)
Weight207 g (Heavy)
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.78 inch, LTPO AMOLED Screen (Large)
Resolution1264 x 2780 pixels (Good)
Pixel Density450 ppi (Good)
FeaturesHDR10+, Dolby Vision, 1600 nits (HBM), 4500 nits (peak)
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole
Camera
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS (Average)
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP (Average)
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen2
Processor3.2 GHz, Octa Core (Fast)
RAM12 GB (Large)
Inbuilt Memory256 GB (Average)
Memory CardNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
OtherBluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
Battery
Capacity5500 mAh (Large)
Charging100W Fast Charging

OnePlus Ace 3 Camera

OnePlus Ace 3
OnePlus Ace 3 Camera

फोटोग्राफी हेतु इस फ़ोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व (8 MP + 2 MP) का सपोर्टेड लेंस OIS फीचर्स से लैश इनबिल्ट किया गया है और वहीं फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है जिसकी हेल्प से 4K @ 30 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

OnePlus Ace 3 Display

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच एलटी एमोलेड स्क्रीन इनबिल्ट किया गया है जिसका 1264 x 2780 पिक्सेल रेसोलुशन है तथा 450 ppi पिक्सेल डेंसिटी होने पर इस फोन का हाई कॉलिटी वीडियो देख सकतें हैं और 1600 निट्स ब्राइटनेस हेतु दिया गया है जिसका की 120 Hz रिफ्रेश रेट है।

OnePlus Ace 3 Battery Capacity

5G कनेक्टिविटी फोन OnePlus Ace 3 में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आज के दौर को देखते हुए कंपनी द्वारा 5500 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 100 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से इस बैटरी को आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

OnePlus Ace 3 Performance

यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है तथा इसके साथ-साथ इसमें ताड़गा तकनीक Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 चिपसेट व 3.2 GHz, Octa Core प्रोसेसर से भी लैश है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरा हेल्प करता है।

OnePlus Ace 3 Storage

इस फोन की स्टोरेज की बात करें तो पिक्चर डॉक्यूमेंट तथा वीडियो को स्टोर करने हेतु कंपनी द्वारा इसमें 256 जीबी इंटरनेट स्टोरेज मिलने की संभावना है और वही एप्स को सही तरीके से संचालित करने के लिए 12gb रैम भी है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0
  • IR Blaster

OnePlus Ace 3 Launch Date & Price in India

OnePlus Ace 3 फोन की लॉन्च डेट से जुड़े कोई भी जानकारी अभी ऑफिशल साइट पर निकाल कर सामने नहीं आई है लेकिन खबरों के मुताबिक या पता चला है कि कंपनी वनप्लस द्वारा इस फोन को जल्दी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

वैसे इस फोन की कीमत की बात करें तो इसका दाम स्मार्टप्रिक्स मोबाइल साइट के अनुसार लगभग ₹30,000 होने वाला है।

👉 Note: इस ब्लॉग में दी गई जानकारी हो सकता है कि लांच होने वाले फोन से थोड़ा बहुत अलग हो क्योंकि यह फोन की जानकारी अभी खबरों में मुताबिक इसके माध्यम से दिए गयी है।

Leave a Comment

Join Group!