OnePlus Nord 4: यदि आप कोई ऐसा फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं जो की एक अच्छा बैटरी बैकअप के साथ में बहेतरीन फीचर्स व तड़गा प्रोसेसर से लैश हो तो आपके लिए 30 K के अंदर आ गया है वनप्लस का यह फोन जिसमें आपको 12 GB RAM के साथ में AMOLED स्क्रीन, 50 MP कैमरा व Snapdragon जोरदार प्रोसेसर तथा 5000 mAh बैटरी देखने को मिल जाता है।
तो चलिए 5G कनेक्टिविटी फोन वनप्लस नोट 4 के विषय में थोड़ा और डिटेल से जानकारी को जान लेते हैं।
Camera
5G कनेक्टिविटी फोन वनप्लस नॉर्ड 4 के बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा उसके साथ 8 मेगापिक्सल का रीयर में OIS फीचर लैस दिया गया है जो की 4K @ 60 fps UHD हाई क्वालिटी पिक्चर तथा वीडियो को बनाने के लिए बहुत ही रिस्पांसिबल है तथा फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जो की पिक्चर वह वीडियो दोनों के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होता है।
Battery
5G कनेक्टिविटी फोन वनप्लस नॉर्ड 4 में बैटरी क्षमता की बात करें तो आज के आधुनिक तोर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 5500 एम का बैटरी ऑफर किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 100 वॉट Supervooc चार्जऱ की मदद से या बैटरी तकरीबन 15 से 20 मिनट की अंतराल में जल्द से जल्द एकदम चार्ज जाता है और चार्ज होने के बाद एकदम अच्छा परफॉर्मेंस सामने देता है।
Storage
RAM तथा ROM के कांबिनेशन में इस फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में ऑफर किया गया है जो की निम्नलिखित रूप से हैं , जिसमे पहला (8GB+128GB), दूसरा (8GB+256GB) तथा तीसरा (12GB+256GB) है।
Performance
यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम तगड़ा है क्योंकि एंड्रॉयड v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में प्रोसेसर वह स्नैपड्रेगन चिपसेट से लैस है या फोन जिस वजह से एक अच्छा परफॉर्मेंस तथा तगड़ा गति से फोन को चलने हेतु काफी प्रेरित करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
- IR Blaster
Display
वनप्लस नॉर्ड 4 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच एमोलेड स्क्रीन से लैस या फोन जिसका रेजोल्यूशन 1240 x 2772 Px तथा पिक्सल डेंसिटी 450 ppi है वह हाई ब्राइटनेस के लिए इसमें 2150 निट्स का इस्तेमाल किया गया है।
OnePlus Nord 4 Price in India
वनप्लस नॉर्ड 4 मोबाइल की कीमत की बात करें तो स्टोरेज के आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो कि कम से एक-एक करके आदर्श गए हैं। पहला (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹29,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹32,999 रूपए तथा (12GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹35,999 रूपए है।
यदि आपको यह फोन बहुत ही अच्छा सा लग गया हो तो इसको खरीदने हेतु आप घर बैठे ही ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट तथा क्रोमा पर सर्च कर कर इसको आसानी से बुक कर सकते हैं।