बजट में आ गया OnePlus का सबसे कंटाप फ़ोन, 5000 mAh बैटरी से लैश फ़ोन में मिल रहा 108 MP का धांसू कैमरा व 6.72 इंच डिस्प्ले

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: टेक्नोलॉजी के इस तकनिकी दौर में धीरे – धीरे स्मार्टफोन का डिमांड बढ़ते ही जा रहा है ऐसे में यदि आप कोई बजट में बड़ियाँ बैटरी बैकअप व धांसू कैमरा से लैश फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए 5g कनेक्टिविटी फ़ोन OnePlus Nord CE 3 Lite एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।

तो चलिए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फ़ोन के विषय में हर एक जानकारी थोड़ा डिटेल्स में जान लेते हैं।

Camera

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Camera

5g कनेक्टिविटी फ़ोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 Lite के बैक में कैमरा की बात करें तो उसकी 108 MP का प्राइमरी कैमरा तथा तथा उसके साथ में दो – दो मेगापिक्सल के दो सपोर्टेड कैमरा ऑफर किए गए हैं जिसकी 1080p @ 30 fps FHD क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तथा उसके अलावा फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी किया गया है।

Battery

असल में वनप्लस की बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही शानदार होते हैं जिस वजह से कंपनी द्वारा 5G कनेक्टिविटी फोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 Lite में 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 67 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से बैटरी कुछ समय में आसानी से चार्ज हो जाता है।

Storage

RAM तथा ROM के कॉम्बिनेशन में वनप्लस नॉर्ड CE 3 Lite फ़ोन को कंपनी द्वारा दो प्रकार के स्टोरेज वैरांट में ऑफर किया गया है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) तथा दूसरा (8GB+256GB) है।

Performance

परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तगड़ा गति से चलने को परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.1, WiFi
  • USB-C v2.0

Display

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 इंच IPS स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है तथा साथ में इस फ़ोन का रेसोलुशन 1080 * 2400 Px है। इस फ़ोन का पिक्सेल डेंसिटी 391 ppi है तथा ब्राइटनेस के लिए जिम्मेदार 680 निट्स। वनप्लस नॉर्ड के 3 लाइट फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price in India

वनप्लस नॉर्ड के 3 लाइट के कीमत की बात करें तो अलग-अलग ग्राहकों के पसंद तथा बजट को देखते हुए इस फोन में
दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट ऑफर किए गए हैं जो की निम्नलिखित रूप से स्टोरेज सहित प्राइस क्रमशः पहला (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹16,599 रूपए तथा (8GB+256GB) स्टोरेज वाले ₹18,264 है।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यदि आपको 5G फोन OnePlus Nord CE 3 Lite एक बेहद पसंद आ गया हो तो इस फोन को आप चाहे तो घर बैठे बैठे आसानी से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन या फिर क्रोमा से बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment