8GB रैम व 5500 mAh के तगड़े बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन, कीमत मात्र इतना …

OnePlus Nord CE 4 5G: स्मार्टफोन के इस ट्रेंड में OnePlus के मोबाइल भी काफी तेज़ी के साथ में ट्रेंड कर रहें हैं। ऐसे में यदि आप अभी अपने लिए कोई फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए OnePlus Nord CE 4 फ़ोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 5g टेक्नोलॉजी आधारित फ़ोन में Snapdragon 7 Gen3 तड़गा प्रोसेस्सर व 5500 mAh बैटरी से लैश है यह फ़ोन।

तो चलिए OnePlus Nord CE 4 फ़ोन से सम्बंधित जानकारी जैसे प्राइस, बैटरी, डिस्प्ले, चार्जिंग व परफॉरमेंस के विषय में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

Camera

वनप्लस नॉर्ड कैमरा
वनप्लस नॉर्ड कैमरा

वनप्लस नॉर्ड के 4 के कैमरा की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है था उसके साथ में 8 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा की आईओएस तकनीक के साथ ली किया गया है जो की 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत ही सुलभ है तथा उसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और अवेलेबल कराया गया है जो सेल्फी लेने तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करनी हेतू बहुत ही पर्याप्त है।

Battery

आज के नए जेनरेशन को देखते हुए कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड के 4 मोबाइल में 5500 एम का बैटरी उपलब्ध कराया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 100W SUPERVOOC चार्जिंग की मदद से या बैटरी मात्र 10 से 15 मिनट के अंतराल में आसानी से चार्ज जाता है, उसके पश्चात यह बैटरी बहुत ही आसानी पूर्वक चला है।

Storage

5G तकनीक आधारित स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड के 4 में दो प्रकार के स्टोरेज प्रदान किया गया है, जिसमें पहले (8GB+128GB) तथा दूसरा (8GB+256GB) को पेश किया गया है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.4, WiFi
  • USB-C v2.0

Performance

वनप्लस नॉर्ड के 4 परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही तगड़ा है क्योंकि इसमें एंड्रॉयड भी Android v14 सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट व 2.63 GHz, Octa कोर जैसे प्रोसेसर का इस्तेमाल कर कर बनाया गया है जो कि फोन को एक तेज गति से चलने मैं पूरा योगदान देता है।

Display

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच एमोलेड स्क्रीन की सुबिधा दिया हुआ है जिसका रेसोलुशन 1080 x 2412 PX है तथा इसका पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi व रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

OnePlus Nord CE 4 5G Price in India

वनप्लस नोट के 4 मोबाइल की कीमत स्टोरेज के आधार पर बिल्कुल अलग-अलग दिया गया है हमारा कहने का तात्पर्य है कि कंपनी ने ग्राहकों के पसंद तथा बजट के अनुसार इस फोन को दो स्टोरेज में दिया है, जिसमें पहला (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹24,489 रूपए तथा वहीं दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज वाला फ़ोन है जिसका दाम ₹26,964 रूपए है।

यदि आप इस फोन को पूरा लेने का निश्चय कर लिए हैं तो यह फोन आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन पे उपलब्ध मिल जाएगा।

Conclusion

स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 से लैश यह फ़ोन में 5500 mAh बैटरी वाले फ़ोन में 50 MP कैमरा व 8GB RAM तथा Snapdragon जैसे खतरनाक प्रोसेसर इसमें दिया गया है यदि आप इस फ़ोन को खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए यह एकदम बड़ियाँ विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment