256gb इंटरनल स्टोरेज 5g स्मार्टफोन OPPO F27 , बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh से लैश, कीमत 25,000 के अंदर

स्मार्टफोन मार्किट में कंपनी Oppo ने एक नए 5g फ़ोन 20 August 2024 को लॉन्च किया है ऐसे में यदि आप कोई फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो एक बार जरूर OPPO F27 5G फ़ोन को चेक आउट करें, क्योंक इस फ़ोन में आज के दौर के हिसाब से अनेकों फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 256 GB इंटरनल स्टोरेज, 8 GB RAM व क्रिएटिव AI के जैसे और भी फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

तो चलिए OPPO F27 5G फ़ोन के विषय में थोड़ा डिटेल से डिस्प्ले, बैटरी, स्टोरेज, परफॉरमेंस व प्राइस के विषय में जान लेते हैं।

OPPO F27 5G का बेसिक फीचर्स

5g स्मार्टफोन OPPO F27 5G में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है , जिसका थिकनेस 7.76 mm है व कुल वजन 187 ग्राम है साथ ही इस फ़ोन को कंपनी द्वारा दो प्रकार के शानदार कलर Emerald Green व Amber Orange में पेश किया गया है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.67 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2412 pixels
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
Video Recording1080p @ 30 fps FHD Video Recording
Front Camera32 MP Front Camera
ChipsetMediatek Dimensity 6300
Processor2.4 GHz, Octa Core Processor
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory128 GB
Battery5000 mAh Battery
Charging45W SUPERVOOC Charging

कैमरा

OPPO F27 5G Camera
OPPO F27 5G Camera

OPPO F27 5G फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 2 MP का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है तथा वहीं फ्रंट में 32 MP का कैमरा दिया गया है जिसके हेल्प से हम वीडियो तथा सेल्फी को क्लिक कर सकतें हैं।

डिस्प्ले

Oppo के इस फ़ोन का डिस्प्ले बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें AMOLED स्क्रीन से लैश यह फ़ोन का डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2412 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 396 ppi है व साथ में इसका ब्राइटनेस 600 निट्स दिया गया है तथा इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है जो की फ़ोन को स्मूथ व इजी चलता है।

बैटरी कैपेसिटी व परफॉरमेंस

साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v14
ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Also Read This: Xiaomi 15 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India: एकदम फाड़ू कैमरा 200 MP के आगे DSLR भीगी बिल्ली बन गया, देखें पूरा फीचर्स

OPPO F27 5G का स्टोरेज व भारतीय बाजार में कीमत

OPPO F27 5G कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹22,999 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज फ़ोन का दाम ₹24,999 रूपए है।

हां यदि आपको यह फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो 5g फ़ोन OPPO F27 को ऑफिशल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं नेता या फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट व अमेजॉन पर उपलब्ध हो गया है इसको घर से आसानी से बैठे-बैठे बुक किया जा सकता है।

Leave a Comment

Join Group!