8 RAM के साथ में आ गया Oppo F27 Pro Plus 5G स्मार्टफोन , 67वाट SuperVooc चार्जर में अवेलेबल, देखें पूरा फीचर्स

स्मार्टफोन कंपनी Oppo भारतीय बाजार में एक से बढ़ कर एक नए स्टाइलिश लुक व डिज़ाइन में एक से बढ़ कर एक फ़ोन लॉन्च कर रहा है ऐसे में यदि आप कोई oppo का फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए एक लम्बी स्टोरेज बैटरी व बहेतरीन डीस्प्ले के साथ में तगड़ा चार्जिंग देखने को मिल जाता है।

जी हाँ हम बात कर रहें हैं 5g स्मार्टफोन Oppo F27 Pro Plus फ़ोन के विषय में। इस फ़ोन में आज के दौर के हिसाब से अनेकों आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं, तो चलिए इस फोन की विषय में थोड़ा डिटेल से जान लेते हैं।

Camera

Oppo F27 Pro Plus Camera
Oppo F27 Pro Plus Camera

Oppo F27 Pro Plus फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें इसके बैक पैनल में 64 MP का प्राइमरी कैमरा व सपोर्टेड कैमरा OIS फीचर्स से लैश 2 MP का सपोर्टेड कैमरा दिया हुआ है। वहीं फ्रोंट सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु इसमें 8 MP का कैमरा एंबुलिटी किया गया है।

Battery

Oppo के इस फ़ोन में एक लम्बी स्टोरेज वाले बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाता है जिसमें 5000 mAh का एक Powerfull Battery है तथा चार्जिंग हेतु इसमें 67W SuperVOOC चार्जर उपलब्ध कराया गया है जिसके हेल्प से यह बैटरी 44 मिनट में (0 %से लेकर 100 %) तक चार्ज हो जाता है।

Display & Performance

Oppo का यह फ़ोन डिस्प्ले के मामले में बहुत बहेतरीन है क्योंकि इसमें 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन से लैश है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2412 px व पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है जो की स्मूथ व क्वालिटी को इनक्रीस करता है।

साथ ही यह फ़ोन परफॉरमेंस के मामले में एकदम अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेससर व 2.6 GHz, Octa Core Processor जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। .

Also Read This: Poco F6 5G: 5000 mAh बैटरी व खतरनाख Snapdragon प्रोसेसर से OIS फीचर्स वाला Poco का फ़ोन, oppo k12x 5g का हुलिए बिगड़ दिया

Oppo F27 Pro Plus Price in India

5G स्मार्टफोन Oppo F27 Pro Plus की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB RAM+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹27,999 रूपए , दूसरा (8GB RAM+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹29,999 रूपए है।

हां यदि यह 5G स्मार्टफोन आपको बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा या फोन ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन तथा क्रोमा पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

Join Group!