Independence Day Sale : 5G स्मार्टफोन Oppo F27 Pro Plus पर मिल रहा 2000 रूपए तक एक छूट Croma, तुरंत बुक करो वरना पछताओगे

15 August 2024 के इस अवसर पर स्मार्टफोन कम्पनियाँ नए – नए ऑफर ला रही हैं ऐसे में यदि आप कोई डिस्काउंट में फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए 5g स्मार्टफोन Oppo F27 Pro Plus एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्रोमा पर इस फ़ोन को लेकर सेल लगा हुआ है।

Oppo F27 Pro Plus ऑफर के विषय में

असल में ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट Croma पर Oppo F27 Pro Plus फ़ोन एक सेल या फिर ऑफर में आया हुआ है, कंपनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया गया है और प्रत्येक वैरिएंट पर 2,000 रूपए तक का छूट मिल रहा है , यदि आप इस फ़ोन को खरीदते हैं तो आपको इस पर (8GB RAM+128GB) स्टोरेज वाला फ़ोन का दाम ₹27,999 रूपए है लेकिन आपको यह फ़ोन मात्र 25,999 रूपए में देखने को मिल जाता है और दूसरा (8GB RAM+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹29,999 रूपए है जो की छूट पर 27,999.

Oppo F27 Pro Plus का डिस्प्ले व बैटरी कैपेसिटी

यह फ़ोन के Display की बात करें तो इसमें 6.7 इंच Amoled स्क्रीन डिस्प्ले है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2412 px व ररफ्रेश रेट 120 जो फ़ोन को रिफ्रेश रेट को फास्टेस्ट बनता है। वहीं इस फ़ोन में पावर के तौर पर 5000 mAh पावरफुल बैटरी एंबुलिटी किया गया है जिसको चार्ज करने हेतु 67 वाट का सुपरचार्जेर दिया है।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v2.0

Camera

ओप्पो के इस फोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक में 64 MP का हाई कॉलिटी कैमरा इंबिल्टी किया गया है व साथ में 2 MP का सपोर्टेड कैमरा तथा वहीं फ्रंट में 8 MP का कैमरा सेल्फी कैमरा है।

Leave a Comment

Join Group!