बारिश में भीगने पर भी चलेगा एकदम मस्त OPPO का यह 5g स्मार्टफोन ! 100 वाट सुपरचार्जर में 5500 mAh बैटरी

Oppo F29 Pro Plus 5G: आज के डिजिटल दौर में 5g स्मार्टफोन का डिमांड बहुत ही तेज़ी गति से बढ़ता जा रहा है कंपनियां ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने के लिए नए – नए डिज़ाइन में एक से बढ़ एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रहें हैं। बिलकुल ठीक इसी चीज़ को चीनइस कंपनी Oppo ने भी अपने फैन के डिमांड को पूरा करने हेतु एक बहुत ही कमाल का 5g स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम बताया जा रहा है Oppo F29 Pro Plus होने वाला है।

ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है की Oppo F29 Pro Plus एक वाटरप्रूफ फ़ोन होने वाला है, इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स व Amoled स्क्रीन तथा 5500 mAh बैटरी मिलने वाला है।

कैमरा

इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो आशंका जताया जा रहा है फोटोग्राफी हेतु बैक पैनल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 8 MP का Macro तथा। 2 MP का सेंसर्स दिया हुआ है व फ्रंट में 16 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है। एक बात और 4k क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग इस कैमरा से कर सकतें हैं।

डिस्प्ले

इस फ़ोन में डिस्प्ले की बात करें तो 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2412 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 392 ppi है। साथ ही प्रोटेक्शन हेतु इसमें कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टुस 2 का इस्तेमाल किया गया है।

बैटरी

5G स्मार्टफोन ओप्पो f29 प्रो प्लस फोन में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसमें 5500 mAh का
नॉन – रिमूवेबल बैटरी इसमें मिलने वाला है जो की कुछ इस प्रकार है की 100 W Super Vooc चार्जर भी दिया जायेगा।स्टोरेज एवं परफॉर्मेंस

इस फ़ोन में स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM मिलने वाला है तथा इंटरनल स्टोरेज के तौर पर इसमें 256 GB का बैटरी है। इस फ़ोन में परफॉरमेंस की बात करें तो यह एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v15 ओएस के साथ में Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट व 2.8 GHz, Octa Core जैसे
तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एकदम तेज़ी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

5g Oppo F29 Pro Plus लॉन्च डेट व कीमत

5g स्मार्टफोन Oppo F29 Pro Plus के लॉन्च डेट से जुड़े कोई भी जानकारी फिलहाल में भी ऑफिशल वेबसाइट पर सामने निकल कर नहीं आई है लेकिन हां कीमत के बारे में एक अनुमानित लगाया जा सकता है कि इसका दाम लगभग 15,000 से 20,000 के बीच में होने वाला है .

Disclaimer: 5g Oppo F29 Pro Plus फोन किया जानकारी एक अनुमानित ढंग से खबरों के मुताबिक दी गई है तो हो सकता है कि यह एकदम 100% सही ना हो इसके लिए हम बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है।

Leave a Comment

Join Group!