POCO C65: आज के आधुनिक समय में स्मार्टफोन का बहुत अधिक जरुरत बढ़ता जा रहा है, ऐसे में यदि आप कोई बहुत ही सस्ता दाम में एक अच्छा बैटरी कैपेसिटी वाला टिकाओं फ़ोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें तो आपके लिए POCO C65 एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस फ़ोन कई सारे बहेतरीन फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।
तो चलिए POCO C65 स्मार्टफोन के विषय में थोड़ा विस्तार रूप से हर एक चीज़ों के विषय में जान लेते हैं।
Camera
असल में पोको c65 एक 4G कनेक्टिविटी फोन है जिसकी कैमरा की बात करें तो इस बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में दो मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है जिसकी हेल्प से आप 1080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं तथा साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Battery & Charging
स्मार्टफोन पोको c65 की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 एम का बैटरी दिया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी एकदम दन्न भर में आसानी से चार्ज जाता है।
Storage
इस फोन की स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने RAM तथा ROM के उपयुक्त कांबिनेशन में इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है जो की क्रमशः पहला ( 4GB+128GB) , तथा दूसरा (6GB+128GB) व तीसरा (8GB+256GB) .
Connecitivty
- 4G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C v2.0
Specifications
Battery Capacity | 5000mAh, Charging – 18 W Fast Charging |
Camera | Front – 50 MP + 2 MP , Rear – 2 MP |
Operating System | Android v 13 |
Display | 6.74 inch, IPS LCD Screen, |
Processor | 2 GHz, Octa Core Processor |
POCO C65 Price in India
POCO C65 फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन को तीन प्रकार के इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम अलग-अलग है जो कि पहले (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹6,999 रूपए, तथा दूसरा (6GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹7,499 तथा तीसरा (8GB+256GB) वाले फ़ोन का दाम ₹9,499 रूपए है।
हां यदि आपको 7000 के अंदर पोको c65 मोबाइल फोन बेहद पसंद आ गया हो तो आप चाहे इस फोन को घर बैठे – बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा पर आसानी से विकसित करके बुक कर सकते हैं।