स्मार्टफोन कंपनी Poco ग्राहकों के तेज़ी से डमांड को पूरा करने हेतु एक से बढ़ एक 5g स्मार्टफोन लांच करने में लगा हुआ है, ऐसे में यदि आप कोई अपने लिए कोई जबरजस्त पोको का फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए POCO F6 एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें Snapdragon तगड़ा प्रोसेसर व 5000 mAh बैटरी से लैश है।
कैमरा
POCO F6 मोबाइल फ़ोन में कैमरा की बात करें तो इसके बैक पैनल में दो कैमरे देखने को मिलती है जिसमें की 50 में ऑफिशियल का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर्स से लैश व 8 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा देखने को मिल जाता है फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो को बनाने हेतु इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस कमरे की मदद से आप और की क्वालिटी का वीडियो बना सकते हैं।
डिस्प्ले
यह फोन डिस्प्ले के मामले में बहुत ही जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इसमें 6.67 इंच एक स्क्रीन साइज दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz व पिक्सेल डेंसिटी 1220 * 2712 px है तथा पिक्सेल डेंसिटी 446 ppi होने वाला है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु इसमें Corning Gorilla Glass Victus का उपयोग किया गया है।
बैटरी
5G स्मार्टफोन POCO F6 में पावर के तौर पर कंपनी द्वारा 5000 mAh एक लंबी स्टोरेज बैटरी इन्वित किया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 90 वॉट टर्बो चार्जर की मदद से यह बैटरी (0 से 100 %) तक लगभग 35 मिनट में ही आसानी से चार्ज हो जाता है और चार्ज होने के पश्चात इसका अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल जाता है।
परफॉरमेंस
POCO F6 5g स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बहुत ही खतरनाक होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8s Gen3 व ऑक्टाकोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन तथा एप्स को तेजी गलती से परफॉर्म करने में थोड़ी हेल्प करता है।
Also Read This: Motorola moto g85: तगड़ा Snapdragon प्रोसेसर में आ गया मोटोरोला का यह 5g स्मार्टफोन, 5000 mAh बैटरी से लैश
POCO F6 का भारतीय बाजार में कीमत
Poco F6 5G फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत भिन्न है जो की क्रमशः पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹28,599 रूपए , दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज का दाम ₹30,699 रूपए तथा तीसरा (12GB+512GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹33,999 रूपए है।
यदि आपको यह फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी कोक के शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा घर बैठे – बैठे इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जिससे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन तथा क्रोमा पर विकसित करके आसानी से परचेस कर सकते हैं