12 GB RAM में आ गया Poco का यह तगड़ा 5g स्मार्टफोन, OIS फीचर्स से लैश देखें पूरा फीचर्स, कीमत केवल इतना

नए स्टाइलिश लुक, परफॉरमेंस व बहेतरीन डिज़ाइन को लेकर स्मार्टफोन कंपनी Poco भारतीय मार्किट में एकदम कदम जमा चूका है , ऐसे में यदि आप कोई Poco 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए Poco F6 5G एक बहुत ही बड़ियाँ विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसमें लम्बी स्टोरेज बैटरी, तगड़ा प्रोसेसर व धांसू डिस्प्ले से लैश यह फ़ोन गेमिंग के लिए भी एक बहुत अच्छा है।

बैटरी

Poco F6 5G स्मार्टफोन में पावर के तौर पर बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 एम का बैटरी इन उपलब्ध कराया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 90 टर्बो चार्जर दिया गया है जिसके हेल्प से यह बैटरी (0 से 100 %) तकरीबन 35 मिनट में आसानी से चार्ज हो जाता है। और हाँ चार्ज होने के पश्चात लगभग दिन भर बहुत आसानी से चल जाता है।

प्रोसेसर

Poco F6 5G फोन प्रोसेसिंग के मामले में बहुत ही तगड़ा है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर एंड्रॉयड भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है तथा उसके अलावा खतरनाख प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 व 3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन को एक तेज़ी गति से चलने हेतु बहुत हेल्प करता है।

डिस्प्ले

Poco F6 5G डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 inch का AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका रेज़लूशन 1220 * 2712 px व रिफ्रेश रेट 120 Hz है तथा इस फ़ोन का पिक्सेल डेन्सीय 446 ppi है। फ़ोन के प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass Victus का प्रयोग किया गया है।

कैमरा

Poco F6 5G Camera

इस फोन में कैमरा की बात करें तो इसके बैक में 50 MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर्स के साथ दिया गया है व 8 MP का रियर कैमरा। और वही फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसके हेल्प से आप वीडियो तथा सेल्फी को ले सकते हैं।

कनेक्टिविटी

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
  • USB-C v2.0
  • IR Blaster

Poco F6 5G का कीमत

Poco F6 5G फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹27,899 रूपए , दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹29,899 रूपए तथा तीसरा (12GB+512GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹31,999 रूपए है।

हां यदि आपको यह फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को घर बैठे – बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन तथा कामा से बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!