POCO M6 5G: यदि आप सब अभी अगस्त 2024 के आने वाले कुछ महीनों में कोई सस्ता दाम में बड़ियाँ फ़ोन खरीदने का देख रहें हैं तो आपके लिए हम लाये हैं 5g कनेक्टिविटी फ़ोन POCO M6 . बहुत कम दाम में इस फ़ोन में आपको अनेको फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसमें 5000 mAh बैटरी के साथ में 50 MP का धांसू कैमरा व पावरफुल प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
Camera
5G कनेक्टिविटी फोन पोको M6 में कैमरा की बात करें तो 50 MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से आप080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वही फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
Battery
पोको M65G मोबाइल में बैटरी क्षमता की बात करें तो आज क्या आधुनिक दौर को देखते भी इसमें 5000 mAh का बैटरी लगाया गया है क्योंकि कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी कुछ ही मिनट में आसानी से चार्ज हो जाता है और चार्ज होने के पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस इसका सामने निकलकर आता है।
Storage
RAM तथा ROM की कांबिनेशन में 5G कनेक्टिविटी फोन पोको M6 को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में एक उपयुक्त स्टोरेज में ऑफर किया हुआ है , जिसमें पहला (4GB+128GB) स्टोरेज, दूसरा (4GB+64GB) तथा तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज है।
Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम जबरदस्त होगा क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में आपको 2.2 GHz, Octa Core Processor तथा Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके हेल्प से यह फोन एकदम तेजी गति से अपना परफॉर्मेंस सामने देता है
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi
- USB-C
- IR Blaster
Display
POCO M6 5G Display | |
Display Type | IPS LCD |
Screen Size | 6.79 inches (17.25 cm) |
Resolution | 1080×2460 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 396 ppi |
Refresh Rate | 90 Hz |
Brightness | 550 nits |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass v3 |
Screen to Body Ratio (calculated) | 85.26 % |
POCO M6 5G Price in India
POCO M6 5G फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग ग्राहकों के बजट तथा उनकी आवश्यकताओं अनुसार इस फोन को तीन डिफरेंट स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है जो की क्रमशः प्राइस से जुड़े दर्शाये गए हैं , जिसमें पहला (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹9,249 रूपए, तथा दूसरा (4GB+64GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹9,499 रूपए, तथा तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹9,999 रूपए है।
हां तो यदि आपको सस्ता दाम 5G तकनीक आधारित पोको M6 फ़ोन बहुत पसंद आ चुकी हो तो यदि आप चाहे तो घर बैठे बैठे इस फोन को आसानी से आप बुक कर सकते हैं , यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन तथा क्रोमा पर उपलब्ध मिल जाएगा।