आधुनिक तकनीक के आधार पर यदि आप भी कोई 5g स्मार्टफोन को सस्ता दाम में खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Poco M6 5G एक बहुत ही शानदार विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 50 MP कैमरा के साथ 5000 mAh बैटरी जैसे अनेकों फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।
तो चलिए Poco M6 5G फ़ोन के विषय में थोड़ा डिटेल्स से परफॉरमेंस, प्राइस व बैटरी कैपेसिटी तथा अन्य जानकारी को विस्तार से जान लेते हैं।
Poco M6 5G Basic Features
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Fingerprint Sensor | Side Fingerprint Sensor |
Screen Size | 6.74 inch |
Screen Type | IPS LCD Screen |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass 3 |
Refresh Rate | 90 Hz |
Rear Camera | 50 MP Dual Rear Camera |
Front Camera | 5 MP Front Camera |
Chipset | Mediatek Dimensity 6100 Plus |
Processor | 2.2 GHz, Octa Core Processor |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 18W Fast Charging |
5g स्मार्टफोन Poco M6 में बेसिक फीचर्स की बात करें तो Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में इस फ़ोन का थिकनेस 8.19 mm व कुल वजन 195 g है तथा साइड में फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है व 6.74 inch का IPS LCD स्क्रीन से भी लैश हैं। इस फ़ोन में प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Dimensity 6100 Plus का इस्तेमाल किया गया है।
Poco M6 5G Camera
5g स्मार्टफोन Poco M6 में कैमरा की बात करें तो इसमें 50 MP का ड्यूल रियर कैमरा बैक पैनल में दिया गया है व फ्रंट में 5 MP का कैमरा देखने को मिल जाता है।
Poco M6 5G Display
Poco M6 5G फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 inch का IPS LCD स्क्रीन दिया गया है जिसका की रेसोलुशन 720 x 1650 Px तथा पिक्सेल डेन्सीय 267 ppi है व प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass 3 का प्रयोग किया गया है व रिफ्रेश रेट इसका 90 Hz है।
Poco M6 5G Battery & Performance
कम दाम में 5g स्मार्टफोन Poco M6 में एक 5000 mAh पावरफुल स्टोरेज देखने को मिल जाता है जिसको चार्जिंग हेतु इसमें 18W Fast चार्जर दिया गया है। व साथ ही यह फ़ोन परफॉरमेंस के Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के आलावा Mediatek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर व ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की
एप्प्स को सही से संचालित करता है।
Poco M6 5G Price in India
कंपनी फोटो द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹8,499 रूपए , दूसरा (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹9,249 रूपए तथा तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹9,999 रूपए है।
हां यदि आपको Poco M6 5G फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो अपने नजदीकी किसी फोटो के शोरूम से ले सकते अन्यथा या फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन वह क्रोमा पर उपलब्ध है आप घर बैठे – बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं