Poco M6 Plus 5G: स्मार्टफोन के मार्किट में कंपनी पोको भी धीरे – धीरे अपना कदम जमा चूका है, जिस वजय से इसका मार्किट शेयर पुरे मार्किट का 5.9% हो चूका है। ऐसे में यदि आप कोई बजट में बेस्ट 5g कनेक्टिविटी फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए आ गया है Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन।
Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम व 108 MP का धांसू कैमरा तथा 5030 mAh का बैटरी देखने को मिल जाता है।
तो चलिए 5G कनेक्टिविटी फोन पोको M6 प्लस के विषय में थोड़ा डिटेल से हर एक जानकारी को जान लेते हैं।
कैमरा
स्मार्टफोन पोको M6 प्लस फोन के कैमरा की बात करें तो इसके बैक में 108 मेगापिक्सल कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा पेश किया गया है इसकी हेल्प से 1080p @ 30 fps FHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और वही फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
Battery Capacity & Charging
फोन पोको के भी बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में बहुत ही बेहतरीन है जिस वजह से कंपनी द्वारा इसमें 5030 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कुछ इस प्रकार है कि 33 पार्ट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी बहुत ही जल आसानी से चार्ज हो जाता है।
Storage
पोको M6 प्लस 5G मोबाइल में स्टोरेज की बात करें तो RAM तथा ROM के उपयुक्त कांबिनेशन में इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की पहली (6GB+128GB) तथा दूसरा (8GB+128GB) है।
Specifications
Aspect | Details |
Battery Capacity | 5030 mAh |
Charging | 33 W Fast Charging |
Camera | 108 MP + 2 MP Dual Rear Camera, Rear – 13 MP |
Display | 6.79 inch, LCD Screen |
Processor | 2.3 GHz, Octa Core Processor |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE Chipset |
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.0, WiFi
- USB-C
- IR Blaster
Performance
5G कनेक्टिविटी फोन पोको M6 प्लस परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v14ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE चिपसेट तथा ऑक्टा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को बहुत ही तेजी से गलती से परफॉर्म करने में हेल्प करता है .
Poco M6 Plus 5G Price in India
Poco M6 Plus 5G फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग है जिसमें की (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹13,499 रूपए तथा (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹14,499 रूपए है।
हां यदि आपको फोन यह बेहद पसंद आ गया हो तो चाहे तो घर बैठे – बैठे आसानी से इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन तथा क्रोमा पर बुक कर सकते हैं।