108 MP धाँसू कैमरा वाला फ़ोन Poco M6 Plus 5G फ़ोन फ्लिपकार्ट पर जल्द होगा सेल पर, देखो ! लेने में चूक मत जाना

Poco M6 Plus 5G: इस फ़ोन में 108 MP कैमरा व 5030 mAh का बैटरी के साथ – साथ इसमें Snapdragon ताड़गा प्रोसेसर व स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass देखने को मिल जाता है। 5g कनेक्टिविटी फ़ोन Poco M6 Plus 5G पहली बार सेल पर उपलब्ध होने जा रहा है, ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है की आज के ही दिन (5 August 2024) को फ्लिपकार्ट के शॉपसी साइट पर उपलब्ध होने वाला है जिसका दाम मात्र 11,999 रूपए होने वाला है।

तो चलिए पोको M6 प्लस 5G फ़ोन के प्राइस ,ऑफर, सेल ,स्पेसिफिकेशन तथा अन्य जानकारी को विस्तार से जान लेते हैं।

Poco M6 Plus 5G का वर्तमान में रेट

वेरिएंट्सकीमत
6GB+128GB₹13,499
8GB+128GB₹14,499

पोको M6 प्लस 5G फोन की कीमत की बात करें तो इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है क्योंकि कंपनी द्वारा इसको दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें की पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹13,499 रूपए तथा दूसरा (8GB+128GB) वाले वैरिएंट का दाम ₹14,499 रूपए है। बहलाल यह फ़ोन आज 5g अगस्त 2024 को समय सरणी दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के शोप्सी साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा साथ ही इसे Ice Silver , MistyLavender और Graphite Black कलर में परचेस किया सकेगा।

Poco M6 Plus 5G के ऑफर्स के विषय में

  • सबसे पहले पोको M6 प्लस 5G फोन पर ₹1000 का बैंक ऑफर प्राप्त होगा।
  • यह ₹1000 की राशि का लाभ फोन के दोनों वेरिएंट पर प्राप्त होगा जो फ्लिपकार्ट के शोप्सी साइट पर अवेलेबल है.
  • ICICI , HDFC व SBI बैंक के यूजर्स अपनी डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
  • पोको M6 प्लस फोन के 6GB राम वेरिएंट पर ₹500 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट कूपन भी मिलने वाला है।
  • इन ऑफर्स के माध्यम से 5G फ़ोन Poco M6 Plus 6GB RAM वेरिएंट को मात्र 11,999 रूपए में खरीद सकतें हैं
  • वहीं Poco M6 Plus 6GB RAM वेरिएंट का इफेक्टिव दाम 13,499 रूपए होने वाला है।

पोको M6 प्लस 5G स्पेसिफिकेशन

  • Android v14
  • Side Fingerprint Sensor
  • 6.79 inch, LCD Screen
  • 108 MP + 2 MP Dual Rear Camera
  • 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • 13 MP Front Camera
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE Chipset
  • 33 W, 5030 mAh Battery

पोको M6 प्लस 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसके बैक में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा साथ में 2 मेगापिक्सल का सेंसर इनबिल्ट किया गया है तथा फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसकी हेल्प से 1080p एड्रेस स्ट हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

स्क्रीन

इस फोन में स्क्रीन अथवा डिस्प्ले की बात करें तो 6.79 इंच एलईडी स्क्रीन से बना एयरफोन जिसका की डिस्पले रेजोल्यूशन 1080 * 2460 Px तथा पिक्सल डेंसिटी 394 ppi व ब्राइटनेस के लिए 550 निट्स ब्राइटनेस है तथा स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए Corning Gorilla Glass का प्रयोग किया गया है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Also Read:

12 GB RAM व स्नैपड्रगन से लैश Realme का यह फ़ोन एकदम तूफान मचा दिया है, खोल के देखें पूरा फीचर्स..

प्रोसेससर

पोको M6 प्लस 5G फोन में प्रोसेसर के मामले में एकदम तगड़ा होने वाला है क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE चिपसेट तथा 2.3 GHz, Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन कोई तेजी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करेगा।

बैटरी

कंपनी द्वारा इस फोन में 5030 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट फास्ट चार्जर की मदद चाहिए बैटरी बहुत ही आसानी से चार्ज हो जाता है।

Leave a Comment

Join Group!