108 MP कैमरा व Snapdragon तगड़ा प्रोसेससर से लैश फ़ोन Poco M6 Plus 5G में मिल रहा 5030 mAh बैटरी ,कीमत केवल 12,999

इस वर्ष 2024 में कोई सस्ता दाम में 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए हम लाएं हैं Poco M6 Plus फ़ोन। इस फ़ोन में आज के आधुनिक दौर के हिसाब से हर एक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसमें Snapdragon प्रोसेसर , 5030 mAh बैटरी व 108 MP कैमरा व इसके आलावा भी कई प्रकार के चीज़ें हैं।

Poco M6 Plus 5G डिस्प्ले व कैमरा

5G स्मार्टफोन Poco M6 Plus की डिस्प्ले की बात कर तो यह फोन डिस्प्ले के मामले में एक ऑस्टिन सही है क्योंकि एचडी स्क्रीन से लैस फोन जिसका स्क्रीन साइज 6.79 इंच है वह डिस्पले रेजोल्यूशन 1080 * 2460 पिक्सल है वह पिक्सल डेंसिटी 394ppi होने के साथ – साथ इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz व प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गया है।

फोटोग्राफी हेतु इस फोन में कैमरा की बात करें तो इसके बैक पैनल में 108 मेगापिक्सल का धांसू प्राइमरी कैमरा व 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है और वही फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु 13 में ऑफिशियल का कैमरा है।

Poco M6 Plus 5G प्रोसेसर व बैटरी

5G स्मार्टफोन Poco M6 Plus वाकई प्रोसेसिंग के मामले में बहुत ही तगड़ा होने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में तगड़ा प्रोसेसर Snapdragon 4 Gen2 AE व 2.3 GHz, Octa Core Processor जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को तथा एप्स दोनों को बहुत तेजी गति से संचालित करने में पूरी हेल्प करता है।

Poco M6 Plus 5G फ़ोन फोन में पावर हेतु बैटरी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5030 एम पावरफुल बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि इस बैटरी को 33 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग के पश्चात आप इस बैटरी को 1 दिन तक बहुत ही आराम से चला सकते हैं।

Also Read This: Vivo X200 Pro: 200 MP वाले धांसू कैमरा के आगे DSLR माने कुछ नहीं, 5400 mAh बैटरी व 16 GB तगड़ा RAM, देखें कीमत

Poco M6 Plus 5G का प्राइस

5G स्मार्टफोन Poco M6 Plus की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो कि कम से नीचे लिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है।

Here’s a two-column table based on the information you provided:

VariantPrice
6GB + 128GB₹12,999
8GB + 128GB₹13,749

Leave a Comment

Join Group!