Freefire गेम के लिए आ गया सस्ता दाम में Poco का यह 5g स्मार्टफोन, 5000 mAh बैटरी व Snapdragon से लैश, कीमत मात्र ₹9,749 रूपए

आज के तकनिकी दौर में लगातार बच्चों से लेकर बड़ो तक का झुकाव डिजिटल गेम की तरफ बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यदि आप कोई सस्ता दाम में एक अच्छा स्मार्टफोन का तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए Poco M6 Pro फ़ोन एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें एक लम्बी स्टोरेज वाला बैटरी व तगड़ा प्रोसेसर तथा अन्य कई आधुनिक फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

Poco M6 Pro 5G फीचर्स

Poco M6 Pro एक 5g आधारित फ़ोन है जिसका थिकनेस 8.17 mm व कुल वजन 199g है तथा साइड में एक फिंगरप्रिंट दिया गया है व 5g तकनीक पर से लैश यह फ़ोन गेमिंग जैसे कार्य करने हेतु बहुत ही परफेक्ट है क्योंकि इसमें Snapdragon जैसे तगड़ा प्रोसेसर से लैश हैं। और भी कई प्रकार के फीचर्स निचे दिए गए हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v13
Screen Size6.79 inch, IPS Screen
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
Front Camera8 MP Front Camera
ChipsetQualcomm Snapdragon 4 Gen2 Chipset
Processor2.2 GHz, Octa Core Processor
RAM4 GB RAM
Inbuilt Memory128 GB Inbuilt Memory
Battery Capacity5000 mAh Battery
Charging Speed18W Fast Charging

कैमरा

Poco M6 Pro Camera
Poco M6 Pro Camera

इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसके फ्रंट में 50 MP का रियल कैमरा व 2MP का सपोर्टेड कैमरा है , सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन की कैमरा की हेल्प से आप 1080p हाई क्वालिटी वीडियो को बना सकते हैं।

डिस्प्ले

Poco M6 Pro 5G का डिस्प्ले एक औसतन देखा जाय तो बहुत सही है क्योंकि इसमें 6.79 inch IPS स्क्रीन लगाया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz व डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2460 px व पिक्सेल डेंसिटी 396 ppi है साथ ही ब्राइटनेस को मेन्टेन करने हेतु इसमें 550 निट्स का ब्राइटनेस व स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने हेतु इसमें Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गया है।

बैटरी

5G स्मार्टफोन Poco M6 Pro फोन में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 mAh स्टोरेज वाला बैटरी इनबिल्ट किया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 18 वाट फास्ट चार्जिंग की मदद से इस बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और चार्ज करके दौरान या बैटरी प्राय: दिनभर बहुत अच्छे से चल जाएगा

कनेक्टिविटी

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.0, WiFi
  • USB-C
  • IR Blaster

प्रोसेसर

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन प्रोसेसिंग के मामले में बहुत ही तगड़ा है क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 चिपसेट व 2.2 GHz, Octa Core Processor जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो फोन व Apps को एक तेज़ी गति से परफॉर्म करने में बहुत ही हेल्प करता है।

Also Read This: 5000 mAh बैटरी के साथ में 67 वाट superVOOC चार्जिंग में आ गया Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन, तुरंत देखें कीमत मात्र इतना….

Poco M6 Pro 5G का भारतीय बाजार में कीमत

Poco M6 Pro 5G फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग है जो की क्रमशः पहला (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹9,749 रूपए , दूसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹10,499 रूपए तथा तीसरा (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम
₹10,999 रूपए है।

5g स्मार्टफोन Poco M6 Pro फ़ोन यदि आपको बहुत ही पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी पोको की शोरूम से ले सकते हैं अन्यथा इसको आप घर बैठे – बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन तथा क्रोमा पर विकसित करके उसको आसानी से परचेस कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!