12 GB RAM में लैश POCO का यह फ़ोन 5100 mAh बैटरी व AMOLED डिस्प्ले, तुरंत देखें कीमत

धीरे – धीरे 5g फ़ोन का डिमांड बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में यदि कोई बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो बजट में आ गया POCO X6 5G स्मार्टफोन। आधुनिक दौर के हिसाब से इस फ़ोन में लगभग हर एक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसका बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh है।

बैटरी

5g स्मार्टफोन Poco X6 5G में बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 mAhका बैटरी इनबिल्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 67 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी (0 से 100 %) लगभग 20 से 25 मिनट में आराम से चार्ज हो जाता है, और दिन भर बहुत ही आसानी से चल जाता है।

परफॉरमेंस

एकदम बजट के रेंज में Poco X6 5G फोन का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android v13 के साथ में स्नैपड्रेगन प्रोसेसर तथा ऑक्टाकोर जैसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

कैमरा

 POCO X6 5G Camera
POCO X6 5G स्मार्टफोन Camera

इस फ़ोन में कैमरा की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा (64 MP + 8 MP + 2 MP) दिया है जिसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर्स से लैश है व (8 MP + 2 MP) का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। और बैक में इस फ़ोन में आपको 16 MP का फ्रंट कैमरा है जिसके हेल्प से पिक्चर तथा वीडियो को बना सकतें हैं। एक चीज़ और इस कैमरा के माध्यम से 4k हाई क्वालिटी रिकॉर्डिंग भी कर सकतें हैं।

डिस्प्ले

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 inch स्क्रीन साइज है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है तथा डिस्प्ले रेसोलुशन 1220 x 2712 px है व पिक्सेल डेंसिटी 446 ppi है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गए है। हाँ इस डिस्प्ले की सबसे खास बात यह भी है की इसमें AMOLED जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिसके माध्यम से 4k क्वालिटी का वीडियो देख सकतें हैं।

Also Read: OIS फीचर्स से लैश 64 MP वाला यह सैमसंग का यह फ़ोन बिक रहा बहुत तेज़ , जाने क्या है इस फ़ोन में

भारतीय बाजार में POCO X6 5G का कीमत

POCO X6 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹18,499 रूपए दूसरा (12GB+256GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹20,499 रूपए तथा तीसरा (12GB+512GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹20,999 रूपए है।

कम बजट में यदि आपको 5G स्मार्टफोन पोको एक्सिस बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट,अमेजॉन तथा फ्लिप क्रोमा पर उपलब्ध है आसानी से वहाँ बुक कर सकतें हैं।

Leave a Comment

Join Group!