8GB रैम से लैश 5G स्मार्टफोन Poco X6 Neo गेमिंग के लिए एकदम परफेक्ट, AMOLED स्क्रीन के साथ 108 MP कैमरा भी

भारतीय मार्किट में अनेकों स्मार्टफोन कम्पनियाँ मोबाइल पेश कर रहें हैं लेकिन उनमें से Poco काफी जाना माना में से एक हैं, ऐसे में यदि आप भी कोई बजट में बेस्ट पोको के फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए 5g फ़ोन Poco X6 Neo एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

Poco X6 Neo 5g फ़ोन में आज के आधुनिक दौर के मुताबिक लगभग अनेकों फीचर्स देखने को मिल जातें हैं जिसमें 5000 mAh बैटरी, के साथ में 108 MP कैमराAMOLED स्क्रीन से लैश है जो की गेमिंग के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है।

Poco X6 Neo बेसिक फीचर्स

Poco X6 Neo फ़ोन में Android v13 ओएस के साथ में 6.67 inch AMOLED स्क्रीन व प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass 5 का उपयोग किया गया है साथ में प्रोसेसर के मामले में Mediatek Dimensity 6080 तथा अन्य कई चीज़ों का उपयोग किया गया है।

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Screen Size6.67 inch, AMOLED Screen
Screen Resolution1080 x 2400 pixels
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Rear Camera108 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera16 MP
ChipsetMediatek Dimensity 6080
Processor2.4 GHz, Octa Core Processor
Battery Capacity5000 mAh
Charging33W Fast Charging

कैमरा

Poco X6 Neo 5g Camera
Poco X6 Neo 5g Camera

5g फ़ोन पोको x6 न्यू में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल में OIS के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है और वही फ्रंट में सेल्फी तथा वीडियो बनाने हेतु 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

डिस्प्ले

यदि आप इस फोन को गेमिंग के पर्सपेक्टिव से खरीद रहे हैं तो यह बहुत ही शानदार है इसमें क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाल 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 Px तथा पिक्सेल डेंसिटी 395 ppi है व डिस्प्ले प्रोटेक्शन हेतु इसमें Corning Gorilla Glass 5 का उपयोग किया गया है।

बैटरी एवं परफॉरमेंस

इस फ़ोन में 5000 mAh का Powerful स्टोरेज वाला बैटरी देखने को मिल जाता जो कि कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से या बैटरी चार्ज किया जा सकता है और चार्ज होने के पश्चात लगभग 10 से 12 घंटे लगातार चल सकता है। व परफॉरमेंस को शानदार बनाने हेतु इसमें फीचर्स के तौर पर Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के आलावा Mediatek Dimensity 6080 Chipset प्रोसेसर तथा 2.4 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read This: Oneplus 12R 5g: AMOLED स्क्रीन से लैश Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर वाला फ़ोन में 12 GB RAM व 100 वाट फ़ास्ट चार्जिंग, कीमत केवल इतना

Poco X6 Neo का स्टोरेज व कीमत

Poco X6 Neo फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस 5G स्मार्टफोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) वैरिएंट का दाम ₹13,999 रूपए तथा दूसरा (12GB+256GB) वाले वैरिएंट का दाम ₹14,999 रूपए है।

Poco X6 Neo 5g फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी किसी POCO के शोरूम से ले सकते हैं था यह फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट व अमेजॉन पर उपलब्ध है इसको घर बैठे – बैठे आसानी से बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!