108 MP चार कैमरा सेटअप के साथ Poco का यह 5g स्मार्टफोन लांच होते ही मचाएगा बवाल,

अब स्मार्टफोन के मार्किट में 5g फ़ोन का डिमांड बेहद जोर से बढ़ता ही जा रहा है, हर एक लोग नए व अपडेट तकनीक वाले फ़ोन का इस्तेमाल करना चाहतें हैं ऐसे में यदि स्मार्टफोन कंपनी Poco ने एक शानदार लुक में 5g स्मार्टफोन के लॉन्च करने का एलन किया है।

आये जानकारी के हिसाब से Poco X7 Pro 5g फ़ोन के कुछ जानकारी लीक हो गए हैं, जिसमें 108 MP कैमरा + 5000 mAh का बैटरी मिलाने वाला हैं।

5g स्मार्टफोन Poco X7 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Android v14 के साथ लांच होने वाली इस फोन में कई सारी बेहतरीन खूबियां हैं, ऐसे में यदि आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक दफा जरूर Poco X7 Pro 5G फोन की स्पेसिफिकेशन व प्राइस को देखें क्योंकि इसमें 108 MP कैमरा + 5000 mAh ही बल्कि इसके आलावा भी 5G फीचर्स व अन्य सारें चीज़ें हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.8 inch, IPS LCD Screen
Display Resolution1080 x 2400 pixels (387 ppi)
Display ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz Refresh Rate, 360 Hz Touch Sampling Rate
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera108 MP Quad Rear Camera
Video Recording1080p FHD Video Recording
Front Camera32 MP Front Camera
ChipsetMediatek Dimensity 8400
ProcessorOcta Core Processor
RAM8 GB RAM
Internal Memory128 GB Inbuilt Memory
Memory ExpansionDedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, USB-C
Battery Capacity5000 mAh Battery
Charging100W Fast Charging

कैमरा

Poco X7 Pro 5G
Poco X7 Pro 5G Camera

ख़बरों में आये जानकरी के मुताबिक पता चला है की 5G स्मार्टफोन Poco X7 Pro में कैमरा की बात करें तो आशंका जताई जा रही है के इसके बैक पैनल में 108 MP का चार कैमरा सेटअप दिया गया है और वहीं फ्रंट में 32 MP का कैमरा है।

डिस्प्ले

इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.79 inch लैश ips स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2460 px तथा पिक्सेल डेंसिटी 396 ppi व डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु इसमें Corning Gorilla Glass का उपयोग किया गया है तथा इस फ़ोन का रेफ्रेश रेट 120 Hz होने से’ स्मूथ व इजी चलता है।

बैटरी & परफॉरमेंस

Poco X7 Pro फ़ोन में मिलाने वाले बैटरी कि बात करें तो इसमें 5000 mAh का बैटरी इंबिल्टी किया गया है जो की कुछ इस प्रकार है की 100 वाट फ़ास्ट चार्जिंग के हेल्प से इसको चार्ज किया जा सकता है व परफॉर्मेंस के तौर पर भी बहुत अच्छा करने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 8400 Chipset व ऑक्टा कोर जैसे तकनीक का इस्तेमला किया गया है।

Also Read This: 5000 mAh बैटरी के साथ में Snapdragon प्रोसेसर से लैश OnePlus Nord CE 3 5G फ़ोन, देखें कीमत

Poco X7 Pro 5g लॉन्च डेट व बाजार में कीमत

अभी फिलहाल में Poco X7 Pro 5g स्मार्टफोन से जुड़े कोई भी लॉन्च डेट से जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर सामने निकल कर नहीं आई है लेकिन इसकी कीमत को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 30,000 से 35,000 के बीच में होने वाला है।

Disclaimer: Poco X7 Pro 5g फोन की सभी जानकारी खबरों में आए जानकारी के मुताबिक की गई है यह जानकारी अभी ऑफिशल वेबसाइट पर नहीं आई है लेकिन हो सकता है कि वास्तविक जानकारी से थोड़ा बहुत इधर-उधर हो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है।

Leave a Comment

Join Group!