Realme 11x 5g: सस्ता का सस्ता दाम में मिल रहा 5000 mAh बैटरी वाला यह फ़ोन, 64 MP का कैमरा भी

Realme 11x 5g: चाइना बेस कंपनी रियलमी भी भारतीय मोबाइल मार्केट में अपना अच्छा कदम जमा चुका है यह दिन प्रतिदिन नए-नए डिजाइन वह फीचर्स में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च कर रहा है। ऐसे में ही बेस्ट रियलमी फोन की बात करें तो बजट में एक अच्छा – खासा फ़ोन Realme 11x 5g देखने को मिल जाता है।

इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी के साथ में 33W सुपर फ़ास्ट चार्जर व अन्य कई बहेतरीन फीचर्स देखने को मिल जातें हैं। तो चलिए इस फोन के विषय में थोड़ा विस्तार से हर एक डिटेल्स जान लेते हैं

Camera

Realme 11x 5G Camera

इस फोन में कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा बैक में देखने को मिल जाता था साथ में दो मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा है जिसकी हेल्प से आप 1080p @ 30 fps FHD हाई वीडियो क्वालिटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं और वही फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा भी है।

Battery

Realme 11x 5G फोन में आज के आधुनिक दौर को देखते हुए कंपनी ने 5000 एम का बैटरी इसमें पेश किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 33 वॉट सुपर चार्ज की मदद से यह बैटरी बिल्कुल फास्ट तरीके से चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात चाहे आप इंटरनेट चलाएं , चाहे वीडियो या फिर कोई अन्य कार्य करें मोबाइल पर एक अच्छा बैटरी बैकअप देता है।

Storage

RAM तथा ROM की उपयुक्त कांबिनेशन में रियलमी 11x 5G मोबाइल में दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट पेश किए गए हैं जिसमें पहला (6GB+128GB) स्टोरेज वाला फ़ोन तथा दूसरा (8GB+128GB) स्टोरेज वाला फ़ोन।

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C v2.0

Performance

इस फोन के परफॉर्मेंस या फिर प्रोसेसर की बात करें तो दिए गए फीचर्स के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि यह परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट व 2.2 GHz, Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने में हेल्प करता है।

Realme 11x 5g Price in India

Realme 11x 5g की कीमत की बात करें तो दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए जाने के कारण इस फोन का दाम बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹14,605 रूपए तथा (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹15,448 रूपए है।

हां तो यदि आपको यह बजट वाला फोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे घर बैठे बैठे इस फॉर्म को बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन तथा क्रोमा भी विकसित करके बुक करना होगा।

Leave a Comment