Realme 12 plus: मोबाइल से गेम खेलने हेतु यदि आप 2024 में कोई बेस्ट गेमिंग स्माटफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो 20, 000 के अंदर – अंदर आपको Realme 12 Plus एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर वह मीडियाटेक डाइमेंसिटी तथा अन्य कई बेहतरीन फीचर से लैस या फोन है।
Camera
5G कनेक्टिविटी फोन रियलमी 12 प्लस फोन में कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा बैग में दिया गया था उसके साथ में 8 MP + 2 MP का सपोर्टेड कैमरा आस फीचर से लैस है इसकी हेल्प से आप 4K @ 30 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और वही फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा है जो की Sony LYT-600 सेंसर से लैस है।
Battery
5G कनेक्टिविटी फोन रियलमी 12 प्लस मोबाइल फोन में बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 5000 mAh का बैटरी प्रदान किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 67W SUPERVOOC की मदद से या बैटरी बहुत ही जल्द आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने की पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस सामने उभर कर आता है।
Storage
रियलमी 12 प्लस 5G मोबाइल में स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट रैंप तथा रूम की उपयोगिता कम्युनिकेशन में प्रदान किया हुआ है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) वाला स्टोरेज तथा दूसरा (8GB+256GB) है। असल में यह स्टोरेज वीडियो, डॉक्यूमेंट तथा पिक्चर को स्टोर करने वह ऐप्स को संचालित करने हेतु एक बहुत ही पर्याप्त है।
Display
Display Type | AMOLED |
Screen Size | 6.67 inches (16.94 cm) |
Resolution | 1080×2400 px (FHD+) |
Aspect Ratio | 20:9 |
Refresh Rate | 120 Hz |
HDR 10 / HDR+ support | Yes, HDR 10+ |
Peak Brightness | 2000 nits |
Processor
Realme 12 plus परफॉर्मेंस के मामले में एकदम सुपर बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें प्रोसेसर के तौर पर सबसे पहले एंड्रॉयड Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है तथा साथ में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट प्रोसेसर का भी क्योंकि फोन को एक तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.2, WiFi
- USB-C v2.0
Realme 12 plus Price in India
5G कनेक्टिविटी फोन Realme 12 plus की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है इसमें की पहली (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹17,365 रूपए तथा दूसरा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹18,383 रूपए है।
असल में या गेमिंग के लिए एक बहुत ही बेस्ट फोन है जो की एक बजट के में आ जाता है यदि आपको Realme 12 plus
फोन तथा इसकी फीचर्स बहुत ही पसंद आ गए हैं तो आप इसको घर बैठे- बैठे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन तथा क्रोमा पर आसानी से विकसित करके बुक कर सकते हैं।