Realme 12 Pro: इस समय स्मार्टफोन का दौर बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है इसी को देखते हुए बिलकुल आप भी कोई एंड्राइड फ़ोन का तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए Realme 12 Pro एक बड़ियाँ ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इस फ़ोन में आपको Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर तथा 5000 mAh बैटरी देखने को मिल जाता है।
Realme 12 Pro Performance
मोबाइल फ़ोन Realme 12 Pro परफॉरमेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इस फ़ोन में आपको कंपनी द्वारा कई बहेतरीन फीचर्स देखने को मिलतें हैं जिसमे सबसे पहले Octa core 2.2 GHz व Snapdragon 6 Gen 1 जैसे प्रोसेसर तथा Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जो की फ़ोन को एक सही पेश पर चलने में बहुत मदद करता है।
Camera
वहीं दूसरी तरफ रियलमी 12 प्रो मोबाइल फोन में कैमरा की बात करें तो कंपनी में रियल कैमरा में 50 MP + 32 MP + 8 MP (ट्रिपल रियर) प्रदान किया हुआ है तथा वहीं फ्रंट में 16 MP का कैमरा दिया हुआ है जो की सेल्फी बहुत कचाका आता है तथा दूसरी तरफ 1080p @ 120 fps FHD क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं।
Storage
मोबाइल फ़ोन रियलमी 12 प्रो के स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने आज के आधुनिक समय को देखते हुए इस फ़ोन में 128 GB इनबिल्ट मेमोरी से लैश किया हुआ है जिसमे आप इमेज अथवा पिक्चर, वीडियो व डॉक्यूमेंट को आराम से स्टोर कर लेते हैं। तथा दूसरी तरफ RAM की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM प्रदान किया गया है जो की एप्प्स को सही तरीके से संचालित करने में अपना बहुत योगदान देता है.
Connectivity
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.2, WiFi
- USB-C v2.0
Also Read:
50 MP कैमरा व Snapdragon 695 प्रोसेसर से Moto g34 5g एकदम बवाल मचा दिया, कीमत मात्र इतना
Realme 12 Pro Display
इस फोन की डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी नीचे टेबल में और अच्छे तरीके से प्रदर्शित किए गए हैं जानने हेतु कृपया टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Realme 12 प्रो Display | |
Resolution Standard | FHD+ |
Screen size (inches) | 6.70 |
Touchscreen | Yes |
Resolution | 2400×1080 pixels |
Battery
स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो के बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा आज के समय को देखते हुए इसमें 5000 मा का बैटरी प्रदान किया हुआ है, जो कि कुछ इस प्रकार है कि 67 वाट चार्जर की मदद से यह बैटरी बहुत ही जल्द आराम से चार्ज हो जाता है और चार्ज होने पर लगभग 1 दिन अच्छा से चल जाता है।
Realme 12 Pro Price in India
स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसका दाम 22,244 है, जिसको कि यदि आप कैश पर लेना चाहते हैं तो बिल्कुल आराम से ले सकते हैं अन्यथा EMI अथवा लोन पर लेने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाएं वहां पर उपस्थित कर्मचारियों आपको इस फोन के विषय में हर एक जानकारी बता देगा।
Conclusion
हम आशा करते हैं कि आपको रियलमी 12 प्रो स्माटफोन की जानकारी बहुत ही बढ़िया लगी होगी बिल्कुल ऐसे ही फ्री में मोबाइल से जुड़े जानकारी को जानना है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में तुरंत जुड़े हैं क्योंकि यहां पर हम मोबाइल से संबंधित चीजों को बहुत ही सरल भाषा में साझा करते हैं .