अखरिकार गरीबों के लिए Relame लेकर आ ही गया 5000mAh बैटरी से लैश तगड़ा Snapdragon वाला फ़ोन, कब लॉन्च होगा ?

आज के दिन 7 August 2024 को स्मार्टफोन कंपनी Realme के द्वारा 4g तकनीक फ़ोन Realme 13 को ग्लोबल मार्किट इंडोनेशिया में लांच कर दिया गया है। दरशल यह पहली बार है की यह फ़ोन ग्लोबल मार्किट में पहली बार एंटर किया है।

4g सेगमेंट कस्टमर के लिए कंपनी Relame के बहुत ही धमाकेदार फ़ोन लांच करने जा रही है,ऐसे में यदि आप कोई लम्बी स्टोरेज वाला बैटरी व शानदार डिस्प्ले तथा अन्य कई फीचर्स देखें रहें हैं तो यह फ़ोन आपके लिए बिलकुल ही सही
साबित हो जाता है।

Actually We Talking About – 4G Realme 13 Smartphone

Realme 13 Camera

न्यूज़ में आये जानकारी के हिसाब से इस फ़ोन के कैमरा के विषय में बहुत अधिक जानकारी तो नहीं है लेकिन बताया जा रहा है की इस फ़ोन में Sony LYT-600 जापानीज कंपनी है।

Realme 13 Display

4g तकनीक पर आधारित इस फ़ोन का डिस्प्ले बहुत ही शानदार है क्योंकि इसमें AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसके हेल्प से आप 4k वीडियो को देख सकतें हैं और साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Realme 13 Battery

Realme 13 फ़ोन के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें हाई स्टोरेज 5000mAh का बैटरी इंबिल्टी किया गया है जिसके चार्जिंग को लेकर यह बताया गया है की 67W फ़ास्ट चार्जिंग के हेल्प से (0 % 100) तक लगभग 30 से 35 मिनट में चार्ज हो जाता है।

Realme 13 Storage

ख़बरों के मुताबिक मिली जानकारी के हिसाब से यह बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज इनबिल्ट किया जायेगा जिसमें आप फोटोज, पिक्चर तथा डॉक्यूमेंट को आसानी से स्टोर कर सकतें हैं और साथ ही एप्प्स को संचालित करने हेतु 16GB RAM (8GB+ 8GB) स्पेस है।

Realme 13 Launch Date & Price in India

Realme 13 फ़ोन के लांच डेट की बात करें तो इसके लांच डेट की कोई भी खबर अभी ऑफिसियल साइट पर सामने निकलकर नहीं आया है, लेकिन आशा है की कंपनी इस फ़ोन को भारतीय बाजार में जल्द ही लांच करने वाला है। साथ ही इस फ़ोन के प्राइस से जुड़े कोई भी जानकारी नहीं मिली है लेकिन हम अनुमान लगते हैं की इसका दाम 18,000 से 20,000 के बीच में होने वाला है।

Leave a Comment

Join Group!