कमाल के लुक में आ गया 5g फ़ोन Realme 13 Pro, गजब का स्टोरेज मिल रहा 512 GB का, पूरा देखें फीचर्स

Realme 13 Pro: वर्ष 2024 के आने वाले कुछ महीनो में यदि आप गुड लुकिंग व बेहतरीन कैमरा फोन का तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम लाए हैं Realme 13 Pro स्मार्टफोन। 5g कनेक्टिविटी इस फ़ोन में Snapdragon प्रोसेसॉर, 5200 mAh बैटरी तथा AMOLED तड़गा डिस्प्ले तथा 12 GB RAM देखने को मिल जाता है।

तो चलिए स्मार्टफोन Realme 13 Pro 5G फ़ोन के बारे में थोड़ा डिटेल से हर एक चीज को जान लेते हैं।

Camera

Realme 13 Pro Camera

रियलमी 13 प्रो 5G मोबाइल कैमरा की बात करें तो इसमें 50 MP का बैक में प्राइमरी कैमरा तथा उसके साथ में 8 MP + 2 MP का सपोर्टेड कैमरा OIS फीचर से लैस दिया गया है जिसकी हेल्प से आप 4K @ 30 fps UHD हाई क्वालिटी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं और वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

Storage

अलग-अलग ग्राहकों के पसंद तथा बजट को देखते हुए कंपनी ने इस फोन को उपयुक्त RAM तथा ROM की कांबिनेशन में कितने प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया हुआ है जो की क्रमशः (8GB+128GB) , (8GB+256GB) तथा तीसरा (12GB+512GB) है।

Display

बेस्ट 5G कनेक्टिविटी फोन रियलमी 13 प्रो की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080 * 2412 Px है तथा इस फोन का पिक्सल डेंसिटी 393 ppi होने पर इसका पिक ब्राइटनेस 2160 Hz है तथा इसमें प्रोटेक्शन हेतु Corning Gorilla Glass 7i का प्रयोग किया गया है व इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।

Connecitivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C v2.0

Performance

असल में यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमेंAndroid v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 Chipset का व उसके साथ में ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फॉर्म को एक बहुत ही तेजी गति से परफॉर्म करने में बहुत हेल्प करता है।

Design

Dimensions161.34 mm * 73.91 mm * 8.23 mm
Weight188 Grams
ColorsMonet Gold, Monet Purple, Emerald Green

Realme 13 Pro Price in India

असल में Realme 13 Pro फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी में इस फोन को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट पर पेश किया हुआ है जिसके आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग-अलग है इस क्योंकि क्रमशः (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹26,999 रूपए, दूसरा (8GB+256GB) वाले स्टोरेज का फ़ोन का दाम ₹28,999 रूपए तथा (12GB+512GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹31,999 रूपए है।

हां वैसे यदि आप गेमिंग के लिए या फिर हाई प्रोफाइल वर्क के लिए इस फोन को देख रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बेस्ट हो सकता है क्योंकि इसमें हनी को फीचर्स तथा बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ में पेश किया गया है। इस फोन को चाहे तो आप घर बैठे बैठे आसानी से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन तथा क्रोमा पर बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment