कम खर्चा में आ गया 5000 mAh स्टोरेज वाला यह Realme का फ़ोन, कीमत मात्र 8499 रूपए, आज ही करें बुक

आज के डिजिटल दौर में हर एक लोग स्मार्टफोन लेना पसंद कर रहें हैं। ऐसे में यदि आप भी कम दाम में एक अच्छा
Android फ़ोन खरीदने का सोच रहें हैं तो आपके लिए Realme पेश किया एक 5000 mAh बैटरी कैपेसिटी वाला Realme C35 स्मार्टफोन।

तो चलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम Realme C35 स्मार्टफोन के विषय में थोड़ा विस्तार से हर एक जानकारी को थोड़ा और डिटेल में जान लेते हैं।

Realme C35 स्मार्टफोन फीचर्स

एक कम बजट में Realme C35 स्मार्टफोन में एक अच्छा – खासा फीचर्स देखने को मिल जाता है जिसमें
Android v11 ओएस पर बेस्ड फ़ोन का थिकनेस 8.1 mm व फ़ोन का कुल वजन 189 ग्राम तथा साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर्स देखने को जाता है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v11
BuildGood, Thickness: 8.1 mm (Slim), Weight: 189 g (Average), Side Fingerprint Sensor
Display6.6 inch IPS LCD Screen (Large), 1080 x 2408 pixels (Good), 401 ppi (Good)
Screen QualityContrast: 1400:1, Brightness: 480 nit, Color Saturation: 95%, Sunlight Screen (600 nit)
Refresh Rate60 Hz
DesignWater Drop Notch Display
Rear Camera50 MP + 2 MP + 0.3 MP Triple Camera (Average), 1080p FHD Video Recording
Front Camera8 MP (Average), Samsung S5KJN1 Sensor
ProcessorUnisoc Tiger T616 Chipset, 2 GHz Octa Core Processor (Average)
RAM4 GB RAM (Average)
Storage64 GB Inbuilt Memory (Average), Dedicated Memory Card Slot (up to 1 TB)
Connectivity4G, VoLTE, Bluetooth v5.0, WiFi, USB-C
Battery5000 mAh (Average), 18W Fast Charging

Realme C35 बैटरी व परफॉरमेंस

इस फ़ोन में पावर श्रोत के तौर पर 5000 mAh Powerful स्टोरेज देखने को मिल जाता है जिसको 18 फ़ास्ट चार्जिंग के हेल्प से चार्ज किया जा सकता है व पूरा चार्ज होने पर बिलकुल आराम से 1 दिन चल जायेगा।

Realme C35 कैमरा व डिस्प्ले

Realme C35 स्मार्टफोन
Realme C35 स्मार्टफोन

साथ ही यह फ़ोन परफॉरमेंस के मांमले में एकदम अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android v11 के आलावा Unisoc Tiger T616 Chipset व प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो फ़ोन व अप्प्स के परफॉरमेंस को और भी बहेतर बनता है।

Also Read This: Xiaomi 15 Ultra Launch Date, Specifications & Price in India: एकदम फाड़ू कैमरा 200 MP के आगे DSLR भीगी बिल्ली बन गया, देखें पूरा फीचर्स

Connectivity

  • 4G, VoLTE
  • Bluetooth v5.0, WiFi
  • USB-C

Realme C35 का बाजार में कीमत

Realme C35 फ़ोन के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फ़ोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिलकुल अलग – अलग है जो की क्रमशः पहला (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹8,499 रूपए, दूसरा (4GB+128GB) स्टोरेज वैरिएंट का दाम ₹9,499 रूपए तथा तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹12,990 रूपए है।

Leave a Comment

Join Group!