कैमरा व लुक के मामले में Realme का यह फ़ोन एकदम रेशेदार, लड़कियाँ भी एकदम चकरा जाएँगी (Realme C53)

Realme C53: वर्त्तमान समय के तकनिकी दौर में लगभग हर एक लोग स्मार्टफोन लेने की आकांशा रखते हैं ,यदि आप भी वर्ष 2024 के अगस्त या फिर आगामी कुछ महीनों में सस्ता दाम में एकदम बहेतरीन फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए हम लाये हैं रेआलमे द्वारा निर्मित 5000 mAh बैटरी Realme C53 . इस फ़ोन यही नहीं बल्कि 108 MP का कैमरा व ताड़गा ओक्टा जैसे बहेतरीन फीचर्स से लैश।

तो चलिए एकदम सस्ता दाम में मिल रहें Realme C53 फोन से संबंधित जरूरी जानकारी जैसे परफॉर्मेंस, बैटरी , कनेक्टिविटी व प्राइस तथा डिस्प्ले के बारे में एकदम विस्तार से जान लेते हैं।

Realme C53 का झकास कैमरा

Realme C53 Camera
Realme C53 Camera

रियलमी c53 मोबाइल फोन के कैमरा की बात करें तो इसके बैक में ड्यूड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा दो मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा इनबिल्ट है जिसकी हेल्प से 1080p @ 30 fps FHD हाई वीडियो क्वालिटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं और वही फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Realme C53 का बैटरी क्षमता

रियलमी बैटरी के मामले में पहले की तुलना में काफी उन्नति की है जिस वजह से 4G कनेक्टिविटी फोन रियलमी c53 में 5000 mAh का बैटरी इनबिल्ट किया हुआ है जो कुछ इस प्रकार है कि 18 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से या बैटरी लगभग कुछ समय में आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस सामने निकल कर देता है।

Realme C53 परफॉरमेंस

यह फोन प्रोसेसर के दरमियान एक बहुत ही अच्छा तरीके से परफॉर्म करेगी क्योंकि इसमें Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Unisoc Tiger T612 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को एक तेजी गति से परफॉर्म करने में पूरी हेल्प करता है।

Realme C53 डिस्प्ले

Display TypeIPS LCD
Screen Size6.74 inches (17.12 cm)
Resolution720×1600 px (HD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density260 ppi
Refresh Rate90 Hz
Brightness560 Nits
Screen to Body Ratio (calculated)82.5%

Realme C53 कनेक्टिविटी

  • 4G, VoLTE
  • Bluetooth v5.0, WiFi
  • USB-C v2.0

Realme C53 Price in India

इस फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर इसका दाम बिल्कुल अलग है जो कि कम से नीचे निम्नलिखित रूप से दर्शाया गया है टेबल में।

Realme C53 इस फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट में पेस्ट किया हुआ है जो की क्रमशः पहला (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹7,499 रूपए, दूसरा (6GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम
₹9,839 रूपए , तथा तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹11,999 रूपए है।

Leave a Comment

Join Group!