Realme C55: कंपनी Realme स्मार्टफोन के मार्किट में अपना स्थान अच्छा बनाया हुआ, ऐसे में यदि आप कोई सस्ता दाम में बड़ियाँ रियलमी के फ़ोन को खरीदने का सोच विचार रहें हैं तो आपके लिए रियलमी c55 एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 64 MP कैमरा के साथ में 5000 mAh बैटरी व Android v13 ऑपरेटिंग सिस्टम के आलावा भी अन्य कई सरे फीचर्स देखने को मिल जाता है।
तो चलिए Android v13 के फीचर्स के विषय में थोडा विस्तार रूप से जान लेते हैं।
Camera
वह रियलमी c55 स्मार्टफोन में कैमरा की बात करें तो इसके प्राइमरी कैमरा की क्षमता 64 में आकर तथा उसके अलावा 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा ऑफर किया गया है जो की 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु बहुत ही कारगर सिद्ध होता है वहीं दूसरी तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें शामिल है जो की सेल्फी लेने तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करनी हेतू काफी हेल्प करता है।
Battery
स्मार्टफोन रियलमी c55 में बैटरी क्षमता की बात करें तो आज के आधुनिक तौर पर देखते हुए कंपनी इसमें बैटरी के मामले में काफी उन्नति की है, वहीं इसकी क्षमता की बात करें तो इसमें 5500 एम का बैटरी ऑफर किया गया है जो की 33 वॉट फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी तकरीबन 25 मिनट से लेकर आधा घंटा के अंदर ही बहुत आसानी से चार्ज हो जाता है और चार्ज होने की पश्चात एक अच्छा परफॉर्मेंस सामने निकल कर आता है।
Storage
कंपनी ने अलग-अलग सेगमेंट की ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस फोन को तीन प्रकार के स्टोरेज के आधार पर इसको पेश किया हुआ है जिसमें की (4GB+64GB) , (6GB+64GB) तथा (8GB+128GB) शामिल है। असल में दिए गए स्टोरेज एप्स को तेज गति से संचालित होने तथा पिक्चर डॉक्यूमेंट वह अन्य चीजों को स्टोर करने हेतु बहुत ही ज्यादा परफेक्ट है।
Peroformance
रियलमी c55 परफॉर्मेंस के मामले में एकदम बेस्ट करने वाला है क्योंकि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13 के साथ में Mediatek Helio G88 चिपसेटव Octa Core Processor का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को तेज गति से चलने में पूरा योगदान देता है।
Display
रियलमी c55 | |
Display Type | IPS LCD |
Screen Size | 6.72 inches |
Resolution | 1080×2400 px |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 392 ppi |
Brightness | 680 nits |
Refresh Rate | 90 Hz |
Connectivity
- 4G, VoLTE
- Bluetooth v5.2, WiFi
- USB-C v2.0
Realme C55 Price in India
रियलमी c55 फोन की कीमत की बात करें तो अलग-अलग स्टोरेज के आधार पर इसका कीमत बिल्कुल भिन्न है, जैसे (4GB+64GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹9,699 रूपए, (6GB+64GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹9,999 रूपए तथा (8GB+128GB) फ़ोन का दाम 12,950 रूपए है।
वैसे यदि आपको आप इस फोन को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए अमेजॉन या फ्लिपकार्ट या फिर इसके ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं वहां पर आप इस फोन को बखूबी ले सकते हैं।
Conclusion
हालाँकि इस समय यदि आप तो 5g का ट्रेंड चल रहा है, ऐसे 10 हजार के अंदर – अंदर कोई अच्छा फ़ोन को देख रहें हैं तो आपके लिए Realme C55 एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी के साथ में 64 MP कैमरा व Mediatek Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल करके इसे बनाया गया है।