अब 5g Smartphone को लेना हुआ आसान, Relame ने लांच किया 5000 mAh बैटरी वाला यह फ़ोन, कीमत मात्र 10,000 रूपए

धीरे – धीरे अब स्मार्टफोन के मार्किट में 5g मोबाइल का क्रेज़ बहुत तेज़ी से आगे बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हर एक दूसरे – तीसरे ग्राहक के द्वारा ख़रीदा जाने वाला फ़ोन , कंपनी Relame द्वारा एक बहुत ही अफोर्डेबल प्राइस पर 12 August 2024 को 5g स्मार्टफोन को लांच किया गया है।

तो चलिए Realme C63 5G फोन के विषय में थोड़ा डिटेल में प्राइस परफॉर्मेंस फीचर वह कैमरा तथा स्टोरेज को जान लेते हैं।

Camera

कम बजट में इस स्मार्टफोन में एक अच्छा खासा कैमरा देखने को मिल जाता है, जिसके रियल पन्नेल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है तथा साथ में 8 MP Front Camera भी दिया गया है।

Display

Realme C63 5G Display
Realme C63 5G Display
Display Size6.67 inch, LCD Screen
Resolution 720 x 1604 pixels
Pixel Density264 ppi
Brightness500 nits
Refresh Rate120 Hz

Battery

5g फीचर के साथ – साथ Realme C63 स्मार्टफोन में 5000 mAh एक लम्बी स्टोरेज वाला बैटरी देखने को मिल जाता है जो भी कुछ इस प्रकार है कि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से इस बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।

Performance

Realme C63 5G फ़ोन परफॉर्मेंस के मामले में एक औसतन बढ़िया परफॉर्म करेगी क्योंकि इसमें फीचर्स के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट व ऑक्टा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि फोन को तेजी गति से संचालित करने में पूरी हेल्प करता है।

Also Read This: 5000 mAh बैटरी के साथ में 67 वाट superVOOC चार्जिंग में आ गया Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन, तुरंत देखें कीमत मात्र इतना….

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v2.0

Realme C63 5G Price in India


Realme C65 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी रियलमी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग-अलग है जो की क्रमशः पहला (4GB+64GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹10,499 , दूसरा (4GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹11,162 रूपए तथा तीसरा (6GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹11,899 रूपए है।

सस्ता धाम में यदि आपको Realme C65 5G स्मार्टफोन बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे तो इस फोन को अपने नजदीकी रियलमी की शोरूम से भी ले सकते हैं अन्यथा आप घर बैठे- बैठे इसको ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन तथा क्रोमा से बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!