आ गया Realme का यह 5g स्मार्टफोन, 5500 mAh बैटरी के साथ में AMOLED स्क्रीन की सुबिधा, देखें पूरा फीचर्स

आज के आधुनिक दौर में यदि आप कोई Realme का तगड़ा स्मार्टफोन प्रीमियम सेगमेंट का कोई 5g स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए Realme GT 6 एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें Snapdragon प्रोसेस्सर से लैश AMOLED स्क्रीन में व कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जातें हैं।

Realme GT 6 का बेसिक फीचर्स

5g स्मार्टफोन Realme GT 6 फ़ोन के डायमेंशन की बात करें तो (162.00 x 75.10 x 8.65) इतना है तथा फ़ोन का कुल वजन 199.00 ग्राम है। कंपनी द्वारा इस फ़ोन को दो प्रकार के रंगो Fluid Sliver व Razor Green में पेश किया गया है। बहेतर परफॉरमेंस के लिए इस फ़ोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेस्सर का इस्तेमाल किया गया है।

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid v14
ProcessorSnapdragon 8s Gen 3
Battery Capacity5500 mAh
Display TypeLTPO AMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1264×2780 px (FHD+)
Aspect Ratio19.8:9
Pixel Density450 ppi
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus 2
Bezel-less DisplayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Peak Brightness6000 nits
HDR SupportYes, HDR 10+
Refresh Rate120 Hz
ColorsFluid Silver, Razor Green
WaterproofYes, Water-resistant, IP65
RuggednessDust proof
Rear Camera50 MP + 8 MP + 50 MP
Front Camera32 MP
Battery5500 mAh

डिस्प्ले व कैमरा

5g स्मार्टफोन Realme GT 6
5g स्मार्टफोन Realme GT 6

5g स्मार्टफोन Realme GT 6 डिस्प्ले के मामले में वाकई बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका साइज 6.78 इंच व डिस्प्ले रेसोलुशन 1264×2780 px है तथा स्क्रीन प्रोटेक्शन हेतु इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी ही तो इस फोन में बहुत ही बेसिक कैमरा दिया गया है जिसमें कि इसके बैक पैनल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा व दो सपोर्टेड कैमरा है और वही फ्रंट में सेल्फी हेतु 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है।

बैटरी एवं प्रोसेसर

इस फ़ोन में Li-Polymer पर आधारित 5500 mAh का नॉन रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 120W सुपर चार्जर के हेल्प से मात्र 20 मिनट में पूरा फुल चार्ज हो जाता है।

इस फ़ोन के परफॉरमेंस बहुत शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें Android v14 ओएस के साथ में एकदम फास्टेस्ट प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8s Gen3 व 3 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो की फ़ोन के स्पीड को एकदम तेज़ी से परिवर्तित कर देता है।

Realme GT 6 का स्टोरेज और भारतीय बाजार में कीमत

कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल अलग है पहला वैरिएंट (256GB Storage, 16GB RAM) का भारतीय बाजार में दाम 42,998.0, दूसरा (512GB Storage, 16GB RAM) वैरिएंट 44,999.0 तथा तीसरा (256GB Storage, 8GB RAM) का दाम 37,860. रूपए है।

Leave a Comment

Join Group!