Gaming फ्रेंडली Realme GT 6T में मिल रहा 12 GB RAM व OIS फीचर्स से लैश AMOLED वाला यह फ़ोन Snapdragon से लैश, पूरा खोलें

भारत में हर एक दूसरे व तीसरे का ग्राहकों का पसंद Realme फ़ोन होता है, ऐसे में रेआलमे नए डिज़ाइन, लुक व परफॉरमेंस के मामले में बहुत अधिक मशहूर है। 2024 में गेमिंग परपेक्टीवे से या फिर वैसे भी कोई तगड़ा रेआलमे का फ़ोन खरीदने का सोच – विचार रहें हैं तो आपके लिए Realme GT 6T एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें 12 GB रैम स्टोरेज वैरिएंट के साथ में AMOLED स्क्रीन व Snapdragon तगड़ा प्रोसेसर जैसे और भी कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

Realme GT 6T स्पेसिफिकेशन

रियलमी GT 6T फ़ोन का थिकनेस 8.7 mm व फ़ोन क कुल वजन 191 ग्राम है तथा इस फ़ोन के डिस्प्ले पर ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर्स देखने को मिल जाता है जो की काफी आसान होता है तथा साथ में AMOLED स्क्रीन से लैश यह फ़ोन Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन हेतु प्रयोग किया गया है व Snapdragon जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.78 inch, LTPO AMOLED
Resolution1264 x 2780 pixels
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual, OIS
Video Recording4K @ 60 fps UHD
Front Camera32 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 7+ Gen3
Processor2.8 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Internal Storage128 GB
Battery Capacity5500 mAh
Charging Technology120W SuperVOOC Charging

Realme GT 6T कैमरा एवं डिस्प्ले

Realme GT 6T Display
Realme GT 6T Display

फोटोग्राफी हेतु इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें इसके बैक पैनल में डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें की OIS फीचर्स से लैश 50 मेगापिक्सल का पहला प्राइमरी कैमरा व साथ में 8 MP का सपोर्टेड कैमरा है और वही फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है कैमरे के माध्यम से आप 4K क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme GT 6T बैटरी

डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में बहुत शानदार है क्योंकि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दिया गया है जिसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1264 x 2780 pixels तथा पिक्सेल डेंसिटी 450 ppi है व ब्राइटनेस को मेन्टेन करने के लिए 1000 निट्स दिया गया है व ओवरआल डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने हेतु इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रयोग किया गया है।

Realme GT 6T परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में 5G स्मार्टफोन रियलमी GT 6T बहुत ही तगड़ा होने वाला है क्योंकि इसमें फीचर के तौर पर Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset व ऑक्टा कोर जैसे बहेतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो की गेमिंग के लिए एकदम बहुत तगड़े में परफॉर्म करने में माहिर हैं।

Also Read This: OnePlus 9 Pro 5g: 12 GB रैम में आ गया OnePlus का यह शानदार फ़ोन Snapdragon व AMOLED में मिल रहा, गेमिंग के लिए परफेक्ट

Realme GT 6T स्टोरेज एवं प्राइस

रियलमी GT 6T 5g फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इस फोन को तीन प्रकार के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका कीमत बिल्कुल भिन्न है जो की क्रमशः पहला (8GB+128GB) स्टोरेज वाले फ़ोन का दाम ₹29,420 रूपए , दूसरा (8GB+256GB) स्टोरेज का दाम ₹29,890 रूपए तथा तीसरा (12GB+256GB) वाले वैरिएंट का दाम ₹32,168 रूपए है .

VariantPrice
8GB + 128GB₹29,420
8GB + 256GB₹29,890
12GB + 256GB₹32,168

गेम खेलने की उद्देश्य से या फिर वैसे भी यह खतरनाख 5G स्मार्टफोन रियलमी GT 6T बिल्कुल पसंद आ गया हो तो आप चाहे इस फोन को अपने किसी नजदीकी रियलमी के शोरूम से ले सकते हैं नेता या फोन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे ऑफिशल वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन ,व क्रोमा पर उपलब्ध है आप चाहे तो घर बैठे – बैठे इसको आसानी से बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Group!