Realme Narzo 70 के शाहिद कप्पूर भी हो गए दीवाना, मात्र 14,000 में ले जाइये 5000 mAh बैटरी वाला यह फ़ोन

Realme Narzo 70: आज के तकनिकी दौर में लोग स्मार्टफोन से खेले जाने वाले गेम का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में यदि आप भी स्मार्टफोन से गेम खेलने हेतु बहेतरीन डिस्प्ले तथा तड़गा प्रोसेसर वाले फ़ोन को देख रहें हैं तो बजट में आ गया Realme Narzo 70 मोबाइल फ़ोन।

इस गेमिंग फ़ोन में तड़गा Octa Core प्रोसेसर तथा Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ में 5000 mAh बैटरी के साथ में 6.67 inch AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जो की वास्तव में गेमिंग के लिए एकदम बहुत जोरदार फ़ोन साबित होता है।

Camera

 Realme नारजो 70 Camera

Realme नारजो 70 फोन में कैमरा की बात करें तो बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा दो मेगापिक्सल का सपोर्टेड कैमरा ऑफर किया गया है तथा इसके अलावा फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Battery

5G कनेक्टिविटी फोन Realme नारजो 70 की बैट्री कैपेसिटी को कंपनी ने 5000 mAh का बैटरी ऑफर किया हुआ है जो कि कुछ इस प्रकार है कि 45 वॉट सुपर चार्ज की मदद से या बैटरी बहुत ही जल्द आसानी से चार्ज जाता है और चार्ज होने के पश्चात गेमिंग के समय या फिर कोई और इंटरनेट कार्य करें बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देता है।

Storage

गेमिंग की दृष्टि से अथवा कोई और फोन पर कार्य करने हेतु Realme नारजो 70 फोन में पर्याप्त स्टोरेज प्रदान किया गया है जिसमें सबसे पहले RAM तथा ROM के कांबिनेशन में (6GB+128GB) वाला स्टोरेज तथा दूसरा (8GB+128GB) वाला स्टोरेज इसमें दिया गया है।

Performance

Realme नारजो 70 फोन का परफॉर्मेंस बहुत ही जोरदार सामने निकल कर आया है क्योंकि इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android v14 तथा साथ में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट व ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल करके बनाया गया है जिस वजह से एप्स बहुत तेजी गति से परफॉर्म करते हैं।

Display

Realme Narzo 70 Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.67 inches (16.94 cm)
Resolution1080×2400 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density395 ppi
Refresh Rate120 Hz
Peak Brightness2000 nits

Connectivity

  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.2, WiFi
  • USB-C v2.0

Realme Narzo 70 Price in India

गेमिंग फ़ोन Realme Narzo 70 की कीमत की बात करें तो अलग-अलग कस्टमर के पसंद तथा बजट को देखते हुए कंपनी रियलमी ने इस फोन को दो प्रकार की स्टोरेज वेरिएंट में ऑफर किया हुआ है जिसका दम स्टोरेज के आधार पर क्रमशः (6GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹14,975 तथा दूसरा वहीं (8GB+128GB) वाले स्टोरेज का दाम ₹15,449 रूपए है।

यदि आपके बजट में यह गेमिंग फोन पसंद आ गया हो तो आप बखूबी घर बैठे बैठे इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट , अमेजॉन तथा क्रोमा पर विकसित करके आसानी से बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment